Rishabh Pant Health Update: तो इसलिए नहीं हो रही है पंत की सर्जरी, होते ही हो जाएंगे मैदान से बाहर

 
Rishabh Pant Health Update: तो इसलिए नहीं हो रही है पंत की सर्जरी, होते ही हो जाएंगे मैदान से बाहर

Rishabh Pant Health Update: इंडिया के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के स्वास्थ को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है. दरअसल ऋषभ पंत का डॉ दिनशॉ पारदीवाला के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम ने गुरुवार को जांच की थी. पंत को सूजन है. ऐसे में सूजन कम नहीं होती. तब तक कोई एमआरआई या सर्जरी नहीं की जा सकती. अस्पताल के विशेषज्ञों का मानना है कि पंत को गंबीर लिगामेंट टीयर है और उन्हें पूरी तरह से सामान्य होने में लगभग 8-9 महीने तक लग जाएंगे.

पंत लंबे समय के लिए होंगे टीम से बाहर

जिसके बाद बीसीसीआई की मेडकल टीम के करीबी सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज करीब 8-9 महीनों तक मैदान पर वापसी नहीं कर सकते. वहीं अब कहा जा रहा है कि पंत ना सिर्फ आईपीएल 2023 के साथ एशिया कप नहीं खेल पाएंगे बल्कि वो अक्टूबर में होने वाले वनडे वर्ल्डकप से भी दूर रह सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Rishabh Pant Health Update: तो इसलिए नहीं हो रही है पंत की सर्जरी, होते ही हो जाएंगे मैदान से बाहर

आपको बता दें कि ऋषभ पंत को आगे के इलाज के लिए देहरादून से मुंबई शिफ्ट कर दिया है. अब उन्हें आगे के इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जहां पतं का बीसीसीआई की निगरानी में इलाज चलेगा. 30 दिसंबर को एक कार दुर्घटना के बाद मैक्स अस्पताल, देहरादून में अपनी चोटों का इलाज करा रहे ऋषभ को एक एयर एंबुलेंस में मुंबई लाया गया था.

आपको बता दें कि ऋषभ पंत का शुक्रवार सुबह तबरीबन 5 बजे कार एक्सीडेंट हो गया था. दिल्ली देहरादून हाईवे पर उनकी कार डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई थी. पंत को पैर और सिर में चोटें आईं थीं. उनका इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है. उनको आईसीयू में रखा गया था. इससे पहले पंत के चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story