Rishabh Pant ने एक्सीडेंट के बाद दिया पहला इंटरव्यू, कह दी ये दिल छू लेने वाली बात, जरूर जानें आप

 
Rishabh Pant ने एक्सीडेंट के बाद दिया पहला इंटरव्यू, कह दी ये दिल छू लेने वाली बात, जरूर जानें आप

Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक्सीडेंट के बाद पहला इंटरव्यू दिया है. उन्होंने इस दौरान काफी खुल कर बात की हैं. जहां पंत ने कई सारी अहम बातों पर भी प्रकाश डाला है. इस इंटरव्यू के दौरान पंत ने अपनी पहले की जिंदगी और अब की जिंदगी में आए बदलाव के बारे में बात की है. आपको बता दें कि पंत का 30 दिसंबर 2022 की सुबह एक्सीडेंट हो गया था. जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. जिसके बाद पहले उनका इलाज देहरादून और फिर मुबई में चला. इस एक्सीडेंट के बाद पंत क्रिकेट से दूर हैं. पंत आईपीएल से भी बाहर हो गए हैं. इसके अलावा अब पंत का वनडे वर्ल्ड कप में खेलना भी मुश्किल नजर आ रहा है.

पंत ने दिया पहला इंटरव्यू

इस एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत ने न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस को इंटरव्यू दिया है. उन्होंने बताया है कि एक्सीडेंट के बाद उनकी सोच किस तरह से बदली है. पंत ने कहा कि, अब मुझे इस बात में भी ख़ुशी मिलती है कि मैं ब्रश कर रहा हूं, या धूप में बैठा हूं. अपने टारगेट को पूरा करते हुए मानों हमने अपनी जिंदगी में छोटी छोटी चीजों को ज्यादा महत्वं नहीं दिया. इस एक्सीडेंट के बाद मैंने ये सीखा है कि हर दिन अच्छा होता है.

WhatsApp Group Join Now

पंत ने कहा कि, मेरी लाइफ क्रिकेट के लिए है लेकिन अभी मैं अपने पैरों पर चलने के लिए मेहनत कर रहा हूं. मुझे क्रिकेट खेलना सबसे ज्यादा पसंद है और मैं इसके लिए इन्तजार नहीं कर सकता. वो लोग जो हमेशा मेरे भले के लिए प्रार्थना करते हैं. मेरे चाहने वालों के लिए एक संदेश होगा कि टीम इंडिया और दिल्ली कैपिटल्स का समर्थन करते रहें. मैं जल्द वापस आऊंगा.

Rishabh Pant ने एक्सीडेंट के बाद दिया पहला इंटरव्यू, कह दी ये दिल छू लेने वाली बात, जरूर जानें आप

कब और कैसे हुआ था पंत का एक्सीडेंट

आपको बता दें कि 30 दिसंबर की सुबह ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की जा रहे थे.उसी वक्त उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसके बाद उनका शुरूआत इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चला.

जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में भर्ती कराया गया. जहां मुंबई में बीसीसीआई के डॉक्टर्स की निगरानी में पंत की लिगामेंट सर्जरी हुई है. जिसके बाद अब उनको रिकवरी में काफी समय लग सकता है.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story