{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Rishabh Pant: भारत के उपकप्तान कितना और करेंगे टीम को निराश, कब तक टेलेंट पर भारी पड़ता रहेगा फ्लॉप प्रदर्शन

 

Rishabh Pant: भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. जहां भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज और उपकप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टीम का एक बार फिर बीच मजधार में छोड़ दिया है. इस मैच में भारत की टीम मुश्किल घड़ी में थी जब पंत बल्लेबाजी करने आए लेकिन उनका फ्लॉप शो जारी रहा और वो एक बार फिर गैरजिम्मेदारान शॉट खेल कर आउट हो गए. जिस समय टीम को पंत की जरूरत थी. उस वक्त पंत कैच थमाकर पवेलियन लौट गए.

भारत-न्यूजीलैंज के बीच क्रिस्टचर्च के हॅगले ओव्हल में खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवर ने 5 विकेट खोकर 145रन बना लिए हैं.

पंत का फ्लॉप शो जारी

इस मैच में भारत की टीम ने 13 ओवर की समाप्ती पर 55 रन पर आपने दो विकेट गंवा दिए थे. शुबमन गिल 13 और कप्तान शिखर धवन 28 रन बनाकर आउट हो गए थे. ऐसे में पंत 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. और शुरूआत से ही वो पिच पर फसते हुए नजर आए. इसके बाद वही हुआ जो हर बार होता है पंत ने एक खराब शॉट खेल अपना विकेट 21वें ओवर में 85 रन के स्कोर पर गंवा दिया. पंत 16 गेंदो में 10 रन बनाकर आउट हुए.

https://twitter.com/cricket_zn/status/1597792676338110465?s=20&t=W3gCjTcXTZ9fJB2r3z2fqA

संजू की बली देकर फ्लॉप पंत को दे रहे हैं मौका

इस मैच में पंत के आउट होते ही सोशल मीडिया फैंस ने उनको जमकर लताड़ लगाई है. आपको बता दें कि पंत आईपीएल 2022 के बाद से ही बुरे फॉर्म से गुजर रहे हैं फिर भी टीम उन्हें खिलाए जा रही है. इस समय संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर टीम में मौजूद हैं. वो शानदार फॉर्म हैं. उन्होंने पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी भी की थी फिर भी उनको टीम से बाहर कर दिया गया. और खराब प्रदर्शन कर रहे पंत तो उपकप्तान होने के नाते खिलाते जा रहे हैं.

https://twitter.com/prashant0826/status/1597792987345727488?s=20&t=_Pt3GClNPISPksf62u0ZbA
https://twitter.com/gurueee/status/1597792964792578048?s=20&t=O2kUdUyqXC6ZjV3c_qZV4A
https://twitter.com/champ_sandy_/status/1597792936271695873?s=20&t=QnRHmtKQinlpIPu_dtEK4g

पंत के लंबे समय से लगातार फ्लॉप होने के बाद क्रिकेट फैंस टीम इंडिया के कप्तान और प्रबंधन के अलावा अब बीसीसीआई पर भी जमकर सवाल उठा रही है. पंत को लगातार मौके मिल रहे हैं तो वहीं बाकी हुनरबाज खिलाड़ियों को टीम में जगह भी नहीं मिल पा रही है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो