Rishabh Pant: बिना बैसाखी के नजर आए पंत, जिम में जमकर की स्ट्रेचिंग, देखें वीडियो

 
Rishabh Pant: बिना बैसाखी के नजर आए पंत, जिम में जमकर की स्ट्रेचिंग, देखें वीडियो

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. इसे सुनने के बाद पंत के फैंस खुशी से झूम उठेंगे. दरअसल पंत एक्सीडेंट के बाद अब जल्दी ही अपनी रिकवरी का मूड बना चुके हैं. पंत को जिम में देखा गया है जहां वो स्ट्रेचिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि पंच इस साल के शुरूआत में ही दुर्घटना का शिकार हो गए थे जिसके बाद से ही वो क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. उन्हें हाल ही में आईपीएल में देखा गया जहां वो अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स का मैच देखने के लिए आए थे और उन्हें स्पोर्ट करते हुए भी देखे गए थे.

आपको बाद दें कि पंत का साल 2022 के दिसंबर में कार एक्सीडेंट हो गया था. जिसके बाद उन्हों हॉस्पिटल में रहना पड़ा और उनके घुटने की दो सर्जरी हुईं. इसके बाद वो लंबे वक्त के लिए टीम इंडिया से तो बाहर हुई ही साथ ही उन्होंने आईपीएल 2023 भी मिस कर दिया. वो आईपीएल के अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, एशिया कप और वनडे वर्ल्डकप से भी बाहर हो गए हैं. इसके अलावा अब वो कब मैदान पर वापसी करेंगे इसको लेकर कोई भी पुख्ता खबर सामने नहीं आई है.

WhatsApp Group Join Now

पंत ने शेयर की एक वीडियो

ऐसे में पंत ने अपने इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें वो जिम के अंदर स्ट्रेचिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान पंत बिना बैसाखी के दिखाई दे रहे हैं और वो अपने पैर पर भी खड़े हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में पंत को अपने आप को आने वाले समय के लिए तैयार करते हुए देखा जा सकता है. इससे पहले भी पंत वीडियो शेयक करके अपनी हेल्थ की अपडेट अपने फैंस को देते रहते हैं.

कब और कैसे हुआ था पंत का एक्सीडेंट

आपको बता दें कि 30 दिसंबर की सुबह ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की जा रहे थे.उसी वक्त उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसके बाद उनका शुरूआत इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चला.

जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में भर्ती कराया गया. जहां मुंबई में बीसीसीआई के डॉक्टर्स की निगरानी में पंत की लिगामेंट सर्जरी हुई है. जिसके बाद अब उनको रिकवरी में काफी समय लग सकता है.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story