Rishabh Pant Health Update: टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के एक्सीडेंट के बाद से ही उनके फैंस काफी ज्यादा मायूस हैं. फैंस उनकी जल्दी ही रिकवरी की दुआ भी कर रहे हैं. इस बीच अब पंत के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. जिसको सुनकर सभी फैंस के चेहरे पर हंसी आ जाएगी.
पंत को ज्ल्दी मिल जाएगी अस्पताल से छुट्टी
आपको बता दें कि ऋषभ पंत को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. जिसके तहत की तबीयत में अब काफी सुधार हो गया है और इस सप्ताह कोकिलाबेन अस्पताल से पंत को छुट्टी मिल जाएगी. जिसके बाद पंत अपने परिवार के साथ समय बिताते हुए नजर आएंगे. तो वहीं पंत अपना रिहैबिलिटेशन प्रोसेस भी शुरू करेंगे.
बीसीसीआई आधिकारी ने दी बड़ी अपडेट
रविवार को BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से बात करते हुए बताया है कि पंत की रिकवरी बहुत अच्छी हो रही है. मेडिकल टीम की निगरानी में उनकी सर्जरी सफल रही. उन्हें इस सप्ताह अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.
आपको बता दें कि पंत छुट्टी होने के बाद घर जाएंगे. क्योंकि उनके एक घुटन के की सर्जरी सफल रही है. लेकिन पंत को फिर से अस्पताल जाना पड़ेगा क्योंकि उनके दूसरे घुटने की सर्जरी होगी. ऐसे में पंत को एक और सर्जरी से अभी गुजरना पड़ेगा.

कब और कैसे हुआ था पंत का एक्सीडेंट
आपको बता दें कि 30 दिसंबर की सुबह ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की जा रहे थे.उसी वक्त उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसके बाद उनका शुरूआत इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चला. जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में भर्ती कराया गया. जहां मुंबई में बीसीसीआई के डॉक्टर्स की निगरानी में पंत की लिगामेंट सर्जरी हुई है. जिसके बाद अब उनको रिकवरी में काफी समय लग सकता है.
ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो