Rishabh Pant के तूफान में उड़ गए इंग्लैंड के गेंदबाज, 1 ओवर में जड़ डाले 5 चौके, देखें ये विस्फोटक वीडियो

 
Rishabh Pant के तूफान में उड़ गए इंग्लैंड के गेंदबाज, 1 ओवर में जड़ डाले 5 चौके, देखें ये विस्फोटक वीडियो

Rishabh Pant : भारत और इंग्लैंड के बीच हुए तीसरे वनडे मुक़ाबले में इंडियन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का धमाका देखने को मिला. पंत ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए ना सिर्फ टीम को जीत दिलाई बल्कि अपने अंतराष्ट्रीय वनडे करियर का पहला शतक भी ठोंक डाला. पंत ने 2018 में वनडे डेब्यू करने वाले पंत ने 4 साल बाद अपना पहला शतक बनाया है.

इस मैच में भारतीय टीम ने अपने शीर्ष क्रम को जल्दी ही खो दिया था. ऋषभ पंत मैदान पर आए तो टीम का स्करो 38 रन पर 3 विकेट था. ऐसे में पहले उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ क्रीज पर समय बिताया और फिर हार्दिक पांड्या के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई. पंत ने 71 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और 106 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1548716142855917571?s=20&t=EKL0DTp-wnZXENJoMrFvWA

पंत ने शतक करते ही 42वे ओवर में डेविड विली को लगातार पांच चौके जड़ दिए. डेविड विली आखिरी गेंद को यॉर्कर डाल कर बच पाए. इस मैच में ऋषभ पंत ने 113 गेंदे खेली और नाबाद 125 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के लगाए.

https://twitter.com/shadow_1713/status/1548718454441578496?s=20&t=Fb1G10VK0YujMG22u527fQ

Rishabh Pant

https://twitter.com/SonySportsNetwk/status/1548743563093364736?s=20&t=1WJdXL8HrS5tY12KNXJrHg

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 45.5 में 259 रनों पर सिमट गई. भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 42.1 में 5 विकेट गंवाकर 261 रन बनाकर 5 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस मैच में भारत के लिए ऋषभ पंत ने नाबाद 125 रन बनाए तो हार्दिक ने 71 रन बनाते हुए 4 विकेट भी झटके.

Rishabh Pant के तूफान में उड़ गए इंग्लैंड के गेंदबाज, 1 ओवर में जड़ डाले 5 चौके, देखें ये विस्फोटक वीडियो
image credit : twitter.com/rishabhpant17

ये भी पढ़ें : IND Vs ENG 3rd ODI: पंत और हार्दिक के धमाल से भारत ने 8 साल बाद किया ये बड़ा कमाल

Tags

Share this story