Rishabh Pant Viral Video: ऐसा क्या है इस वीडियो में जो हो रहा है तेजी से वायरल, आप भी देंखें और जानें

 
Rishabh Pant Viral Video: ऐसा क्या है इस वीडियो में जो हो रहा है तेजी से वायरल, आप भी देंखें और जानें

Rishabh Pant Viral Video: भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज  ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए है. ऐसे में पूरा देश और सभी क्रिकेट फैंस उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. इस वक्त ऋषभ पंत का इलाज देहरादून के एक अस्पताल में चल रहा है. जहां वो डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. ऐसे में बड़ी अपडेट है कि पंत को इलाज के लिए जल्दी ही मुंबई रेफर किया जा सकता है.

इस वजह से हुआ एक्सीडेंट

पंत के एक्सीडेंट को लेकर बताया जा रहा है कि ड्राइव करते हुए पंत को झपकी आ गई थी. उनकी कार स्पीड में थी. जिसके चलते उनकी कार ने डिवाइडर से टकरा गई और कार में आग लग गई. इसी बीच गुजर रही हरियाणा रोडवेज की एक बस के ड्राइवर और बाकी स्टाफ ने उन्हें जलती हुई कार में से बाहर निकाला.

WhatsApp Group Join Now

धवन का वीडियो हो रहा है वायलर

आपको बता दें कि फिलहाल पंत का इलाज जारी है. सूत्रों की मानें तो उनकी को रिकवरी में एक साल से भी ज्यादा का वक्त लग सकता है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ऋषभ पंत को बड़ी सलाह देते दिख रहे हैं. ये वीडियो तीन साल पहले का है. जब शिखर धवन दिल्ली कैप्टिल्स के लिए आईपीएल में खेला करते थे.

गाड़ी धीमी चला भाई तू - धवन

पंत अक्सर तेज रफ्तार में कार चलते थे. जिसके चलते शिखर धवन ने तीन साल पहले उन्हें स्लो ड्राइविंग करने की सलाह दी थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. वीडियो में धवन ने ऋषभ पंत को गाड़ी धीमी चलाने की सलाह दी थी. अगर पंत ने धवन की यह सलाह मान ली होती तो शायद ये हादसा न होता.

वीडियो में पंत धवन से कहते हुए नजर आ रहे हैं आप मुझे कोई सलाह देना चाहेंगे. जिस पर धवन ने कहा कि ‘भाई तू गाड़ी आराम से चलाया कर’ जिसके बाद दोनों हंसने लगे. इस सलाह पंत ने मान लेते तो इतना बड़ा हादसा टल सकता था.

https://twitter.com/kohlifanAmii/status/1608756142255263744?s=20&t=EspJh-63VyXaYuPQEtenIQ

धवन ने किया पंत के लिए भावुक ट्वीट

ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद शिखर धवन ट्वीट कर ईश्वर का धन्यवाद जताया. उन्होंने लिखा कि ईश्वर का धन्यवाद है कि काफी बचाव हो गया. आपके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. ईश्वर करे कि आप जल्द ही पुरानी जैसी ताकत और अच्छी सेहत हासिल करें.

https://twitter.com/SDhawan25/status/1608713536225837058?s=20&t=VHM9emx532rPxaXp7-Lz9Q

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story