IND VS SA: भारतीय टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाजी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में उतरते ही अपने नाम एक नया कीर्तिमान दर्ज कर लेंगे. इसके साथ ही वो भारत के दिग्गज कप्तान और विकेटकीपर एमएस धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे. तो आइए आपको भी बताते हैं इस अनोखे रिकॉर्ड के बारे में.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच खेलते ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारत के दूसरे सबसे युवा कप्तान बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. पंत 24 साल 249 दिन की उम्र में भारत के कप्तान बनकर मैदान पर उतरेंगे.
इससे पहले ये रिकॉर्ड भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के नाम था. धोनी ने 26 साल और 68 दिन की उम्र में टीम इंडिया की कमान संभाली थी. जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अनगिनत रिकॉर्ड कायम किए.
टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में भारत की कप्तानी करने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम दर्ज है. उन्होंने साल 2010 में सिर्फ 23 साल की उम्र में टीम इंडिया की कमान संभाली थी.
आपको बता दें कि इस 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए केएल राहुल को भारत का कप्तान चुना गया था. राहुल मैच से ठीक एक दिन पहले चोट के कारण टीम और सीरीज दोनों से बाहर हो गया हैं. जिसके बाद पंत को टीम इंडिया का 8 वां टी-20 कप्तान बनाया गया है.
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच गुरूवार को दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम में 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच शाम 7:00 से खेला जाएगा. इस मैच में ऋषभ पंत के हाथ में टीम इंडिया की कमान होगी. तो आइए इस मैच से पहले हम आपको पिच और मौसम का हाल बताते हैं.
ये भी पढ़ें : IND Vs SA: ऋषभ पंत बने इंडिया के नए कप्तान, साउथ अफ्रीका के खिलाफ संभालेंगे टीम की कमान