रोजर बिन्नी होंगे BCCI के अगले अध्यक्ष, जल्द हो सकता है ऐलान

 
रोजर बिन्नी होंगे BCCI के अगले अध्यक्ष, जल्द हो सकता है ऐलान

बीसीसीआई (BCCI) जल्द ही अपना नया अध्यक्ष चुनने वाली है. जिसके लिए अब 1983 वर्ल्ड कप की विजयी टीम के हीरो रहे खिलाड़ी का नाम सामने आ चुका है. बोर्ड ऑफ क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (BCCI) के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) होंगे. इस खबर का आधिकारिक ऐलान भी जल्द ही किया जाएगा.

आपको बात दें कि रोजर बिन्नी 1983 वर्ल्ड कप में कप्तान कपिल देव के साथी थे. जिनको अब अगला अध्यक्ष बनाया जाएगा. रोजर बन्नी के बेटे स्टूअर्ड बिन्नी भी भारत के लिए बतौर ऑलराउंडर क्रिकेट खेल चुके हैं. जहां रोजर बिन्नी अगले अध्यक्ष होंगे तो वहीं जय शाह बीसीसीआई सेक्रेटरी बने रहेंगे और राजीव शुक्ला भी वाइस प्रेसिडेंट रहेंगे.

WhatsApp Group Join Now

सौरभ गांगुली की बिदाई

इस समय बीसीसीआई के बर्तमान अध्यक्ष सौरभ गांगुल (Sourav Ganguly) हैं. जिनका क्रार्यकाल अब समाप्त होने वाला है. जिसके बाद अब रोजर बिन्नी इस पद को संभालते हुए नजर आएंगे. गांगुली ने 23 अक्तूबर 2019 को बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभाला था.

रोजर बिन्नी होंगे BCCI के अगले अध्यक्ष, जल्द हो सकता है ऐलान

जय शाह के हाथों में मलाई

वहीं जय शाह 24 अक्तूबर 2019 को बीसीसीआई के सचिव बने थे. जय शाह और सौरभ गांगुली का कार्यकाल अक्तूबर 2022 में खत्म हो रहा है. लेकिन अपने पद से जय शाह हटते हुए नहीं दिखाई देंगे. आपको बात दें कि जय शाह बीजेपी के कर्ताधरता अमित शाह के बेटे हैं.

कौन है रोजर बन्नी

रोजर बिन्नी भारत के दिग्गज क्रिकेटर्स में से एक है. रोजर को उनकी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाी के लिए भी जाना जाता था. रोजर भारतीय टीम में एक ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आते थे. रोजर 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्होंने 1983 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे.

रोजर ने 8 मैच में 18 बल्लेबाजों को आउट किया था. उस समय रोजर की इकनॉमी 3.81 रही थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे. भारत को वर्ल्ड कप जीतने में रोजर बन्नी का बहुत बड़ा हाथ था. उन्होंने हर मैच में भारत के लिए विकेट चटकाए थे.

ये भी पढ़ें : बुमराह का दोषी कौन! सबके मन में हैं ये सवाल, कहां मिलेगा इनका जबाव..

Tags

Share this story