रोजर फेडरर की वापसी नहीं चली लम्बी, दुबई एटीपी प्रतियोगिता से नाम वापस लिया

 
रोजर फेडरर की वापसी नहीं चली लम्बी, दुबई एटीपी प्रतियोगिता से नाम वापस लिया

वेटरन टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने गुरुवार को अगले सप्ताह के दुबई एटीपी प्रतियोगिता से नाम वापस ले लिया है. क़तर ओपन से बाहर होने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है. इस अनुभवी खिलाड़ी के मुताबिक अभी ट्रेनिंग पर वापस जाना अच्छा होगा. दोहा इवेंट में कोर्ट पर वापसी कर रहे स्टार खिलाड़ी बड़े उलटफेर का शिकार होकर दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए. इसपर 20 बार के ग्रैंड स्लैम खिताब विजेता ने ट्वीट किया,"@atptour पर वापस आना शानदार रहा, दोहा में एक बार फिर से खेलना बहुत पसंद आया"

इस स्विस खिलाड़ी ने आगे कहा, "एक बेहतरीन और निष्ठावान टीम का शुक्रिया, जिसने मुझे यहां पहुंचने में मदद की. मैंने तय किया है कि प्रशिक्षण के लिए वापस जाना सबसे अच्छा है और परिणामस्वरूप, मैंने अगले सप्ताह दुबई से वापस जाने का फैसला किया है".

https://twitter.com/rogerfederer/status/1370147376640446472?s=20

उलटफेर का शिकार हुए फेडरर

करीब एक साल तक कोर्ट से दूर रहे वेटरन टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर की वापसी सिर्फ दो राउंड तक चली. 39 वर्षीय स्विजरलैंड स्टार खिलाड़ी को दोहा इवेंट में दूसरे दौर में ही बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा. उन्हें 42 वें रैंक के खिलाड़ी जॉर्जिया के निकोलोज बासिलाशविली ने पराजित किया. निर्णायक सेट में मैच पॉइंट गंवाकर फेडरर को हार का स्वाद चखना पड़ा.

WhatsApp Group Join Now

बता दें जनवरी, 2020 में नोवाक जोकोविच के हाथों ऑस्ट्रेलियन ओपन में हारने के बाद से क़तर ओपन फेडरर का पहला प्रतियोगिता था. उनकी पिछले साल दो घुटने की सर्जरी भी हुई थी.

38 वर्षीय इस खिलाड़ी ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो इस महीने के अंत में मियामी में होने वाले ओपनिंग मास्टर्स इवेंट को छोड़ देंगे. इसका अर्थ यह होगा कि अप्रैल में शुरू होने वाले यूरोपीयन क्ले कोर्ट स्विंग पर स्विस दिग्गज का जलवा फिर से देखने को मिलेगा.

इसी बीच फेडरर के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी और 20 ग्रैंड स्लैम जीत चुके राफेल नडाल ने भी दुबई इवेंट के लिए आए वाइल्ड कार्ड आमंत्रण को ठुकरा दिया. बता दें नडाल भी पीठ की चोट से जूझ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मिताली के नाम बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाली बनी पहली भारतीय महिला खिलाड़ी

Tags

Share this story