रोहित-पंत ने कर दिया खेला.. शानदार DRS से मिली Harshal Patel को विकेट, फॉर्म ने लौटा भारत का डेथ ओवर स्पेशलिस्ट

 
रोहित-पंत ने कर दिया खेला.. शानदार DRS से मिली Harshal Patel को विकेट, फॉर्म ने लौटा भारत का डेथ ओवर स्पेशलिस्ट

Harshal Patel: इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA)  के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मैच में साउथ अफ्रीकाई पारी के दौरान एक बेहतरीन नजरा देखने को मिला. जब भारतीयी कप्ताना रोहित शर्मा और विकेटकीपर ऋषभ पंत की जोड़ी का जादू देखने को मिला.

इन दोनों ने मिलकर एक ऐसा काम कर दिखाया. जिसका फायदा हर्षल पटेल (Harshal Patel) को मिला. दरअसल हर्षल पटेल साउथ अफ्रीकाई पारी का 8वां ओवर डाल रहे थे. तब उनकी गेंद साउथ अफ्रीकाई बल्लेबाज एडेन मार्करम के पैड से जा टकराई.

https://twitter.com/cricketwinner_/status/1575128119156953088?s=20&t=rAK-YW5c9cDggD7eH7KAYA

रोहित-पंत ने दिलाया हर्षल को विकेट

उस समय हर्षल पटेल ने एलबीडब्ल्यू आउट की अपील की लेकिन ऑन फील्ड अंपायर ने अपील को खारिज कर दिया. जिसके बाद हर्षल ने तो भरोसा नहीं दिखाया लेकिन कप्तान रोहित को लगा कि ये पक्का विकेट हो सकता है. ऐसे में उनका साथ विकेट के पीछे मौजूद पंत ने दिया.

https://twitter.com/NareshS82042464/status/1575129017664958466?s=20&t=rAK-YW5c9cDggD7eH7KAYA

पंत ने रोहित को कहां कि बॉल विकेट के बीच में लगी है और उन्हें DRS ले लेना चाहिए. जिसके बाद रोहित ने डीआरएस लिया और उसमें मार्करम का ना बल्ला गेंद नहीं लगा, गेंद सीधा जाकर मिडिल विकेट से टकरा रही थी. जिसके बाद अंपायर को अपना फैसला बदला पड़ा और बल्लेबाज को आउट देना पड़ा.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1575127926869086209?s=20&t=rAK-YW5c9cDggD7eH7KAYA

डेथ ओवर्स का अच्छा विकल्प बनेंगे हर्षल

इस विकेट के साथ भारत को अपना छठवां और हर्षल पटेल को अपना पहला विकेट हासिल हुआ. हर्षल पटेल ने अभी चोट के बाद वापसी की है. ऐसे में ये विकेट उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करेगा. इसके साथ अगर जसप्रीत बुमराह फिट नहीं होते तो टी20 वर्ल्ड कप में हर्षल डेथ ओवर्स का अच्छा विकल्प हो सकते हैं.

https://twitter.com/thebharatarmy/status/1575142032670359553?s=20&t=rAK-YW5c9cDggD7eH7KAYA

हर्षल ने 26 रन देकर झटके 2 विकेट

इस मैच में हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 6.50 की इकनॉमी से 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. उन्होंने पहले एडेन मार्करम को 25 रन के निजी स्कोर पर आउट किया उसके बाद साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज केशव महाराज को 41 रन पर बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई.

https://twitter.com/TheJinxyyyy/status/1575140778686484482?s=20&t=rAK-YW5c9cDggD7eH7KAYA

जहां टॉस जीतकर पहले भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जवाब में भारतीय गेंदबाजों के आगे साउथ अफ्रीकाई बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए हैं. साउथ अफ्रीका निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 108 रन ही बना पाई.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story