Rohit Sharma ने आसमान चीरता छक्का कूटकर मासूम बच्ची को दिया घाव, वीडियो में छलकते दिखे आंसू

 
Rohit Sharma ने आसमान चीरता छक्का कूटकर मासूम बच्ची को दिया घाव, वीडियो में छलकते दिखे आंसू

IND vs ENG 1st ODI: मंगलवार को ओवल में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कमाल देखने को मिला. इस मैच में रोहित ने अंत तक नाबाद रह कर अपनी टीम को ऐतिहासिक 10 विकेट से जीत दिलाई. इस मैच में रोहित शर्मा ने 58 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली. इसमें उन्होंने 5 छक्के और 7 चौके जड़े. रोहित शर्मा की इस पारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.

रोहित शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में क्रिकेट की पिच से मैदान की ओर जोरदार ड्रामा देखा जा सकता है. इस वीडियो पर अलग-अलग रिएक्शन दिए जा रहा है. फैंस इसे हाथों -हाथ शेयर कर रहे हैं और जमकर लाइक व कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
Rohit Sharma ने आसमान चीरता छक्का कूटकर मासूम बच्ची को दिया घाव, वीडियो में छलकते दिखे आंसू

बच्ची के सिर में लगी गेंद

रोहित शर्मा बेखौफ होकर अनपी इस पारी में छक्के जड़े जा रहे थे. तभी रोहित के एक छ्क्के से कुछ ऐसा हुआ जिसे देख फैंस एकदम हक्का बक्का रह गए. रोहित ने पांचवे ओवर की तीसरी गेंद पर पारी का पहला छक्का मारा लेकिन इस छक्के ने ख़ुशी से ज्यादा रोहित शर्मा को मायूस कर दिया. दरअसल ये गेंद स्टेडियम में बैठी एक छोटी बच्ची को लग गई और जब रोहित और अन्य खिलाड़ियों को पता लगा तो उनके चेहरे से साफ़ था कि उनको कितना बुरा लग रहा है.

Rohit Sharma

https://twitter.com/SoniGup46462554/status/1546878622845501442?s=20&t=_Yf_ejyShrjeRt1YlvF-gA

इस घटना के बाद इंग्लैंड का मेडिकल स्टाफ बच्ची की मदद को गया लेकिन मैदान पर रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ी मायूस हो गए. रोहित की भी एक छोटी बच्ची है इसलिए वो इस बच्ची और उसके पिता का दर्द समझ सकते हैं.

https://twitter.com/tanayvasu/status/1546872647312498691?s=20&t=HUEiemK68PkXu9ERjq3NFg

इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 110 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया ने 18.4 ओवर में रोहित शर्मा के 71 और शिखर धवन के 31 रनों की मदद से हासिल कर लिया. इस मैच में इंग्लैड के लिए कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा रन बनाए तो मोहम्मद शमी ने भी 3 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें : IND Vs ENG 1st ODI: भारतीय शेरों के आगे इंग्लैंड ढेर, दर्ज की इतने विकेट से ऐतिहासिक जीत

Tags

Share this story