Rohit Sharma Injury : चोटिल रोहित के फैंस के लिए आई दुखद खबर, एशिया कप से बाहर हो सकते हैं कप्तान

 
Rohit Sharma Injury : चोटिल रोहित के फैंस के लिए आई दुखद खबर, एशिया कप से बाहर हो सकते हैं कप्तान

Rohit Sharma Injury : भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए 5 टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मैच के दौरान रोहित शर्मा चोटिल हो गए और उनको रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन जाना पड़ा. रोहित के चोटिल होने से भारतीय फैंस की चिंता बढ़ गई है क्योंकि कुछ ही समय में टीम इंडिया को एशिया कप 2022 खेलना है और फिर उसके बाद टी20 वर्ल्डकप 2022 भी खेलना है. ऐसे में रोहित का चोटिल होना टीम इंडिया के साथ-साथ फैंस के लिए भी चिंताजनक है.

इस तीसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा ने अपनी पारी की शुरआत ताबड़तोड़ तरीके से की और 5 गेंदों में धमाकेदार 11 रन बनाए. इसके बाद अचानक रोहित को खेलने में दिक्कत हुई और वो पीठ दर्द से परेशान दिखे. जिसेक बाद भारतीय टीम के फिजियो ने मैदान पर आकर काफी देर तक रोहित चैकअप किया और फिर उसके बाद रोहित ने मैदान छोड़ दिया.

WhatsApp Group Join Now

रोहित शर्मा की चोट को लेकर बीसीसीआई ने बताया कि, “टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की पीठ में ऐंठन है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम इनकी निगरानी कर रही है. हम उनके जल्द स्वास्थ होने की कामना करते हैं.

Rohit Sharma Injury

Rohit Sharma Injury : चोटिल रोहित के फैंस के लिए आई दुखद खबर, एशिया कप से बाहर हो सकते हैं कप्तान

भारतीय टीम चाहेगी कि रोहित की ये चोट मामूली हो और जल्दी ही अगले मैच में कमबैक करें लेकिन अगर ऐसा नहीं होता और रोहित शर्मा की ये चोट गंभीर होती है तो उनके एशिया कप में खेलने को लेकर भी सवाल उठने लगेंगे. ऐसे में रोहित के फैंस उनके अगले मैच तक फिट होने की दुआ भगवान से कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Rohit Sharma ने परिवार के साथ वाटर पार्क में की जमकर मस्ती, तस्वीरें हुईं वायरल, देखें

Tags

Share this story