Rohit Sharma नेट्स में मचाया हाहाकार, आधी पिच पर आकर मारे जबरदस्त शॉट्स, देखें वीडियो

 
Rohit Sharma नेट्स में मचाया हाहाकार, आधी पिच पर आकर मारे जबरदस्त शॉट्स, देखें वीडियो

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल 2023 में धूम-धड़का मचाने के बाद अब इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. यहां उन्हें आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल मैच खेलना है. रोहित शर्मा के उपर इस समय दोहरी जिम्मेदारी होगी. रोहित को जहां एक ओर बल्ले से रन बनाते हुए बतौर ओपनर टीम को शानदार शुरूआत दिलाई होगी. तो वहीं दूसरी तरफ अपनी बेहतरी कप्तानी का जलवा दिखाते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को धूल चटानी होगी.

आपको बता दें कि डब्ल्यूटीसी का मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर 7 -11 जून तक खेला जाने वाला है. ऐसे में रोहित शर्मा पर बल्ले से रन बनाने का दबाव होगा. रोहित काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल में भी कोई ज्यादा बड़ी या यादगार पारी नहीं खेली है. अब रोहित अपने बल्ले से रन ना बना पाने की कमी से पार पाने के लिए लंदन में जमकर अभ्यास कर रहे है जहां से उनका एक वीडियो भी सामने आया है.

WhatsApp Group Join Now

रोहित शर्मा का नेट्स में बल्लेबाजी करते वक्त का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में रोहित नेट्स में पैड और जर्सी पहनकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. रोहित पहले डिफेंस करते हुए फिर ड्राइव शॉट लगाते हैं. इसके साथ ही रोहित शर्मा को वीडियो में फ्लिक शॉट भी खेलते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखकर साफ पता लग रहा है कि रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा ने के लिए कमर कस ली है. रोहित शर्मा नेट्स में भारत की नई किट में भी नजर आ रहे हैं.

https://twitter.com/SPORTYVISHAL/status/1663595993559097348?s=20

रोहित का इंग्लैंड में प्रदर्शन

रोहित शर्मा जब से कप्तानी संभाल रहे हैं तब से बल्ले से कोई खास कमला नहीं दिखा पा रेह हैं. उन्होंने इंग्लैंड में अब तक सिर्फ 6 टेस्ट मैच खेलते हुए 466 रन ही बनाए हैं. इस दौरान कप्तान रोहित के बल्ले से इंग्लैंड में केवल 1 शतक और 2 अर्धशतक आए है. इंग्लैंड की सरजमी पर रोहित का औसत 42.26 का रहा है.

भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
अजिंक्य रहाणे
ईशान किशन
केएस भरत (विकेटकीपर)
रविचंद्रन अश्विन
रवींद्र जडेजा
अक्षर पटेल
शार्दुल ठाकुर
मो. शमी
मो. सिराज
उमेश यादव
जयदेव उनादकट

स्टैंडबाय खिलाड़ी – यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story