T20 World Cup: टीम इंडिया (Team India) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में गुरुवार को टी20 विश्व कप (T20 World CUP) के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. जहां 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक टी20 विश्व कप खेला जाना है. जिससे पहले इंडया ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी. टीम का पहला अभ्यास सत्र शनिवार को होना है. जिसके बाद इंडिया वहां की लोकल टीमों के साथ 3 अभ्यास मैच खेल सकती है. इस सब से इंडिया को वर्ल्ड कप से पहले तैयारी करने में अच्छी मदद मिलेगी.
ये दो मैच नहीं है वर्ल्ड कप का हिस्सा
भारतीय क्रिकेट टीम 10 अक्टूबर को अपना पहला वार्म अप मैच खेलेगी. ये मैच वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ खेला जाएगा. ये मैच वर्ल्डकप के तहत खेला जाने वाला वार्म अप मैच नहीं है.
भारत बनाम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम : मैच नंबर 1 (वार्म अप)
- तारीख – 10 अक्टूबर 2022
- समय – 7:30 am IST (भारतीय समयनुसार)
- स्थान – Perth
भारत बनाम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम : मैच नंबर 2 (वार्म अप)
- तारीख – 13 अक्टूबर 2022
- समय – 7:30 am IST (भारतीय समयनुसार)
- स्थान – Perth
आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से कब होंगे अभ्यास मैच
भारत (India) को दो वार्म-आप मैचों खेलने हैं. जहां उसका सामना पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर न्यूजीलैंड से होगा. भारतीय टीम को अपना पहला अभ्यास मैच 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से खेलना है. ये मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे खेला जाएगा.
इसके अलावा भारतीय टीम को अपना दूसरा अभ्यास मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. ये मैच 19 अक्टूबर को गाबा में खेलेगी. ये मैच भारतीय समयनुसार शाम 6 बजे होगा.
कौन करेगा जडेजा और बुमराह की कमी पूरी
टीम इंडिया 7-8 ही पहले ऑस्ट्रेलिया जा रही है. टीम ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में उछाल भरी परिस्थितियों में खेल कर अपनी तैयारी पुख्ता करना चा रही है. इससे टीम के कई खिलाड़ियों को मदद मिलेगी. टीम पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में कुछ अभ्यास खेलेगी तो वहीं आईसीसी के दो अभ्यास मैच भी हैं.
भारत को इस अहम टूर्नामेंट से पहले दो बड़े झटके लगे हैं. पहले भारत के नंबर 1 ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और फिर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते बाहर हो गए हैं. इन दो खिलाड़ियों के बाहर होने से टीम आधी हो गई है. ऐसे में अब टीम के अन्य खिलाड़ियों के पास इनकी कमी भरने के लए तैयारी करने का पूरा मौका है.
T20 world cup 2022 के लिए भारत की टीम
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- केएल राहुल (उपकप्तान)
- विराट कोहली
- सूर्यकुमार यादव
- दीपक हुड्डा
- ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
- दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
- हार्दिक पांड्या
- रविचंद्रन अश्विन
- युजवेंद्र चहल
- अक्षर पटेल
- जसप्रीत बुमराह (चोट के चलते बाहर)
- भुवनेश्वर कुमार
- हर्षल पटेल
- अर्शदीप सिंह
स्टैंडबाय खिलाड़ी
- मोहम्मद शमी
- दीपक चाहर
- श्रेयस अय्यर
- रवि बिश्नोई

कितनी टीमों के बीच होगा घमासान
इस बार वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिनमें से 8 टीमें सीधे सुपर 12 में पहुंची हैं. जबकि 8 टीमों के बीच होने वाले क्वालीफायर राउंड के बाद टॉप 4 टीमें सुपर 12 में अपनी जगह बना लेंगी.
क्वालिफायर राउंड की 8 टीमें
क्वालिफायर राउंड की आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. इन मुकाबलों की टॉप की चार टीमें अगले राउंड यानी सुपर-12 राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी.
- ग्रुप-ए : नामीबिया, नीदरलैंड, श्रीलंका और यूएई
- ग्रुप-बी : आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे
सुपर 12 की 8 टीमें –
- ग्रुप-1: अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड – ग्रुप में 2 जगह बाकी – ग्रुप-ए की विनर टीम और ग्रुप-बी की रनर अप टीम ग्रुप1 में जगह बनानएंगी.
- ग्रुप-2: भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका- ग्रुप में 2 जगह बाकी – ग्रुप-बी की विनर टीम और ग्रुप-ए की रनर अप टीम ग्रुप 2 में जगह बनानएंगी.
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप से पहले इन बल्लेबाजों के किस खतरनाक आंकड़े से घबरा रहीं हैं टीमें, जानें