Roman Reigns : अनडिस्प्यूटेड डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रैंस (Roman Reigns) का रेसलमेनिया 38 में ब्रॉक लेसनर से सामना हुआ. जहां उन्होंने ब्रॉक को हराकर डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप को भी जीत लिया और ट्राइबल चीफ ने इन दोनों चैंपियनशिप के साथ अपने 100 दिन पूरे कर लिए हैं.
आपको बता दें रोमन रैंस ने अपने नाम दो साल पहले यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया था और इस चैंपियनशिप को जीतने के बाद उन्होंने कई रिकॉर्ड्स को अपने नाम किया था.
रैंस ने डब्ल्यूडब्ल्यूई टीवी पर अपनी बड़ी रेसलमेनिया जीत के बाद से केवल एक ही टाइटल डिफेंस किया है. 17 जून 2022 को डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन के एपिसोड में रैंस ने रिडल से मुकाबला किया था. जहां उन्होंने अपनी अनडिस्प्यूटेड डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियन को सफलतापूर्वक रिटेन किया था. इसके अतिरिक्त रैंस ने पिछले तीन महीनों में कई लाइव इवेंट में ड्रयू मैकइंटायर के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड किया है.
Roman Reigns

हाल ही में रोमन रैंस ने यू मैकइंटायर के साथ मैच लड़ा. जिसमें ट्राइबल चीफ को जीत हासिल हुई. इस जीत के बाद रिंग से माइक पर बोलते हुए उन्होंने एक चौंकाने वाली घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि मैं द ट्राइबल चीफ ने मौजूद फैंस को धन्यवाद देते हूं और मैं डब्ल्यूडब्ल्यूई लाइव इवेंट के साथ अपना काम पूरा कर चुके हैं. मैं पहले ही इंटरनेट पर बता चुका हूं कि मैं रविवार को इस तरह के बहुत से लाइव इवेंट अब नहीं करूंगा तो यह मेरा आखिरी इवेंट हो सकता है.
इससे पहले खबर आई थी कि जो रोमन रैंस हमेशा WWE टीवी और लाइव इवेंट्स में मौजूद रहा करते थे. लेकिन अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि रोमन रैंस इस साल जुलाई और अगस्त में WWE टीवी और लाइव इवेंट्स में शायद नजर नहीं आएंगे.
आपको बता दें हेड ऑफ द टेबल ने कुछ ही समय पहले WWE के साथ एक नई डील साइन की है. इसी डील को रोमन रैंस का WWE के साथ एक कई सालों का कॉन्ट्रैक्ट माना जा सकता है.
रोमन रेंस ने WWE के साथ एक बड़ी डील साइन की है और जल्दी ही वो नए अवतार में दिखने वाले हैं. अब एक ट्विट के जारिए साफ हुआ है कि रेंस सिर्फ छोटे-मोटे लाइव इवेंट्स से ब्रेक ले रहे हैं. वो लगातार टीवी और प्रीमियम लाइव इवेंट्स में नजर आएंगे.
जैसे ही रोमन रेंस से संबंधित ये खबर फैली तो फैंस को खुशी से झूमते नजर आए. रेंस के बिना WWE देखने में शायद ही उनके फैंस को मजा आए. अब रोमन रेंस हर किसी बड़े शहर के इवेंट का हिस्सा होंगे.
ये भी पढ़ें : WWE: बाप रे बाप, क्या कोई इस तरह मुंह को जमीन में धर मारता है कि फेविकॉल की जैसे चिपक जाए – Video