RR vs CSK IPL 2023: राजस्थान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, चेन्नई की टीम करेगी पहले गेंदबाजी

 
RR vs CSK IPL 2023: राजस्थान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, चेन्नई की टीम करेगी पहले गेंदबाजी

RR vs CSK IPL 2023: अब से कुछ देर बाद राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का 37वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुरू होने वाला है. इस मैच के लिए चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी और राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन मैदान पर टॉस के लिए आए. इस दौरान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है जिसके साथ ही आपको एमएस धोनी की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुए नजर आएगी. इस समय चेन्नई की टीम 10 प्वाइंट्स के साथ नबंर 1 पर तो राजस्थान की टीम 8 प्वाइंट्स के साथ नंबर 3 पर बनी हुई है. अब चेन्नई अपने नंबर 1 का स्थान बचा पाता है या राजस्थान नंबर 1 बन जाती है ये देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा.

इस मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई भी बदलाव नहीं किया है. जबकि राजस्थान की टीम में एक बदलाव किया है. उन्होंने टीम में बोल्ट की जगह एडम जम्पा को मौका दिया है. इस दोनों टीमों के बीच हुई पहली जंग में राजस्थान ने चेन्नई को मात दी थी अब चेन्नई के साप हिसाब बराबर करने का मौका है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL/status/1651580452833218560?s=20

RR vs CSK की प्लेइंग 11

राजस्थान

यशस्वी जायसवाल
जोस बटलर
संजू सैमसन (w/c)
देवदत्त पाडिक्कल
शिमरोन हेटमायर
ध्रुव जुरेल
रविचंद्रन अश्विन
ट्रेंट बोल्ट
एडम जंपा
संदीप शर्मा
युजवेंद्र चहल

चेन्नई

ऋतुराज गायकवाड़
डेवोन कॉन्वे
अजिंक्य रहाणे
मोइन अली
अंबाती रायडू/मथीशा पथिराना
शिवम दुबे
रवींद्र जडेजा
एमएस धोनी
महेश तीक्ष्ण
तुषार देशपांडे
आकाश सिंह

चेन्नई के खिलाड़ी

ऋतुराज गायकवाड़ – मैच 40, रन 1404
अजिंक्य रहाणे – मैच 160, रन 4166
रविंद जडेजा– मैच 217, विकेट 142
तुषार देशपांडे़– मैच 14, विकेट 16

राजस्थान के प्लेयर

जोस बटलर – मैच 85, रन 2983
यशस्वी जायसवाल – मैच 26, रन 672
संजू सैमसन – मैच 141, रन 3623
ट्रेंट बोल्ट – मैच 81, विकेट 97
युजवेंद्र चहल – मैच 134, विकेट 174

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story