RR vs LSG IPL 2023: लखनऊ ने राजस्थान को 10 रन से चटाई धूल, आवेश खान ने चटकाए 3 विकेट

 
RR vs LSG IPL 2023: लखनऊ ने राजस्थान को 10 रन से चटाई धूल, आवेश खान ने चटकाए 3 विकेट

RR vs LSG IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) ने आईपीएल (IPL 2023) के 26वें मैच में 10 रनों से हरा दिया है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 7 विकेट पर 154 रन बनाए थे. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी और 10 रनों से मैच हार गई. राजस्थान की ओर से सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 40 रनों की धमाकेदार पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.

RR की पारी - 144/6

यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर राजस्थान की ओर से पारी की शुरूआत करने के लिए क्रीज पर आए. इन दोनों ने मिलकर धमाकेदार बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 11.3 ओवर में 87 रन बना डाले. राजस्थान को पहला झटका जायसवाल के रूप में लगा. वो 35 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों के साथ 44 रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस का शिकार बने.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद कप्तान संजू सैमसन 2 रन बनाकर रन आउट हो गए. शिमरोन हेटमायर भी 2 रन ही बना पाए और आवेश खान का शिकार बन गए. जोस बटलर ने आक्रामक रूप तो दिखाया लेकिन वो अर्धशतक से चूक गए. बटलर 41 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 40 रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस का दूसरा शिकार बने.

इसके अलावा राजस्थान के लिए इम्पैक्ट प्लेयर देवदत्त पाडिक्कल ने 21 में 26 और रियान पराग ने 12 में 15 और ध्रुव जुरेल 0 के स्कोर पर आउट हो गए. जबिक लखनऊ की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट आवेश खान ने लिए उन्होंने अंतिम ओवर में 2 विकेट चटकाए. आवेश के अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 2 विकेट हासिल किए.

https://twitter.com/IPL/status/1648736762016174081?s=20

LSG की पारी – 154/7

लखनऊ के लिए राहुल ने 32 गेंदों में 39, कायल मेयर्स ने 42 गेंदों में 51, मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंदों में 21 और निकोलस पूरन ने 20 गेंदों में 29 रन बनाए तो वहीं राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा 2 विकेट अश्विन ने अपने नाम किए.

https://twitter.com/IPL/status/1648701999469457409?s=20

RR vs LSG की प्लेइंग 11

लखनऊ

केएल राहुल ( कप्तान)
काइल मेयर्स
दीपक हुड्डा
मार्कस स्टोइनिस
क्रुणाल पांड्या
निकोलस पूरन (विकेटकीपर)
आयुष बडोनी
अवेश खान
युद्धवीर सिंह चरक
नवीन उल हक
रवि बिश्नोई

राजस्थान

यशस्वी जायसवाल
जोस बटलर
संजू सैमसन (w/c)
रियान पराग
शिमरोन हेटमायर
ध्रुव जुरेल
रविचंद्रन अश्विन
ट्रेंट बोल्ट
एडम जंपा
संदीप शर्मा
युजवेंद्र चहल

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story