RR vs LSG: सिक्स हो तो ऐसा! KL Rahul ने घुटना टेक ठोका टावर से ऊंचा छक्का तो खुशी से झुम उठीं आथिया, देखें वीडियो

 
RR vs LSG: सिक्स हो तो ऐसा! KL Rahul ने घुटना टेक ठोका टावर से ऊंचा छक्का तो खुशी से झुम उठीं आथिया, देखें वीडियो

RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स और लखनखऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) की टीमों के बीच जोरदार टक्कर इस समय जारी है. जहां लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और काइल मेयर्स ने मिलकर पहले विकेट के लिए इस साल की सबसे बड़ी साझेदारी कर डाली तो वहीं राजस्थान के गेंदबाज पहले 10 ओवर में लगातार कई सारे कैच छोड़ते हुए नजर आए. इस मैच में खबर लिखे जाने तक लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवर में 3 विकेट खोकर 99 रन बना लिए हैं.

लखनऊ की ओर से केएल राहुल और काइल मेयर्स पारी की शुरूआत करने के लिए आए. इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 10.4 ओवर में 82 रन जोड़े. इस साझेदारी के दौरान राहुल और मेयर्स ने पहले दो धीमा खेला लेकिन 7 ओवर के बाद दोनों नें हाथ खोलते हुए जेसन होल्डर, युजवेंद चहल और रविचंद्रन अश्विन के उपर चौके-छक्कों का जोरदार प्रहार कर दिया.

WhatsApp Group Join Now

केएल राहुल ने मारा लंबा छक्का

केएल राहुल की इस पावर हीटिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी बवाल मचा रहा है. इस वीडियो में केएल राहुल घुटना टेक कर राजस्थान के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को डीप मिडविकेट की ओर गगनचुंबी छक्का लगाते हुए नजर आ रहे हैं. राहुल का ये छक्का काफी ज्यादा लंबा था. इस छक्के की लंबाई 103 मीटर थी.

https://twitter.com/JioCinema/status/1648701480759881729?s=20

केएल राहुल के इस गगनचुंबी छक्के को देखकर उनकी पत्नी आथिया शेट्टी भी खुशी से झूम उठीं. आपको बता दें कि आथिया इस मैच को देखने के लिए पहुंची हैं और वो इस समय जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल (IPL 2023) के 26वें मैच का आनंद उठा रही हैं. राहुल 32 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 39 रन बनाकर जेसन होल्डर का शिकार बने.

RR vs LSG की प्लेइंग 11

लखनऊ

केएल राहुल ( कप्तान)
काइल मेयर्स
दीपक हुड्डा
मार्कस स्टोइनिस
क्रुणाल पांड्या
निकोलस पूरन (विकेटकीपर)
आयुष बडोनी
अवेश खान
युद्धवीर सिंह चरक
नवीन उल हक
रवि बिश्नोई

राजस्थान

यशस्वी जायसवाल
जोस बटलर
संजू सैमसन (w/c)
रियान पराग
शिमरोन हेटमायर
ध्रुव जुरेल
रविचंद्रन अश्विन
ट्रेंट बोल्ट
एडम जंपा
संदीप शर्मा
युजवेंद्र चहल

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story