RR vs LSG IPL 2023: संजू ने टॉस जीतकर राहुल को दिया बल्लेबाजी का न्योता, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

 
RR vs LSG IPL 2023: संजू ने टॉस जीतकर राहुल को दिया बल्लेबाजी का न्योता, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

RR vs LSG IPL 2023: अब से कुछ ही देर में राजस्थान रॉयल्स और लखनखऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल (IPL 2023) का 26वां मुकाबला चालू होने वाला है. मुकाबले से पहले मैदान पर टॉस के लिए लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन आए. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है इसके साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आने वाली है. इस मैच के जारिए नंबर 1 और नंबर 2 की लड़ाई होने वाली है. जहां राजस्थान इस समय आईपीएल की नंबर 1 टीम है तो वहीं लखनऊ की टीम नंबर 2 पर मौजूद है.

इस मैच में लखनऊ की टीम पंजाब के हाथों हार कर आ रही है. तो वहीं राजस्थान की टीम गुजरात को हरा कर आ रही है. राजस्थान के कप्तान संंजू ने टीम में एक बदलाव किया है उन्होंने जेसन होल्डर को एडम जम्पा की जगह टीम में शामिल किया है. राहुल ने इस मैच में भी क्विंटन डी कॉक को जगह नहीं दी और राहुल पिछले मैच की सेम प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरे हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL/status/1648681391507513344?s=20

RR vs LSG की प्लेइंग 11

लखनऊ

केएल राहुल ( कप्तान)
काइल मेयर्स
दीपक हुड्डा
मार्कस स्टोइनिस
क्रुणाल पांड्या
निकोलस पूरन (विकेटकीपर)
आयुष बडोनी
अवेश खान
युद्धवीर सिंह चरक
मार्क वुड
रवि बिश्नोई

राजस्थान

यशस्वी जायसवाल
जोस बटलर
संजू सैमसन (w/c)
रियान पराग
शिमरोन हेटमायर
ध्रुव जुरेल
रविचंद्रन अश्विन
ट्रेंट बोल्ट
एडम जंपा
संदीप शर्मा
युजवेंद्र चहल

राजस्थान के खिलाड़ी

जोस बटलर – मैच 85, रन 2983
यशस्वी जायसवाल – मैच 26, रन 672
संजू सैमसन – मैच 141, रन 3623
ट्रेंट बोल्ट – मैच 81, विकेट 97
युजवेंद्र चहल – मैच 134, विकेट 174

लखनऊ के प्लेयर

काइल मेयर्स – मैच 5, रन 139
निकोलस पूरन – मैच 50, रन 991
रवि विश्नोई – मैच 40, विकेट 47
मार्क वुड – मैच 4, विकेट 11

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story