RR vs PBKS IPL 2023: राजस्थान और पंजाब में से कौन जीतेगा किस्मत की बाजी, जानें पिच की पूरी जानकारी

 
RR vs PBKS IPL 2023: राजस्थान और पंजाब में से कौन जीतेगा किस्मत की बाजी, जानें पिच की पूरी जानकारी

RR vs PBKS IPL 2023: शुक्रवार, 19 मई को आईपीएल (IPL 2023) का 66वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. इस मैच में पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने और राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन के बीच जबरदस्त जंग देखने के लिए मिलने वाली है. ये दोनों टीमें इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी क्योंकि अगर प्लेऑफ में जाने के समीकरण 14 अंक पर पहुंचते हैं तो ये टीम दावेदार में रह सकती हैं. ये दोनों टीमों का इस टूर्नामेंट का आखिरी मैच है. ये अगर प्लेऑफ में नहीं होती तो आईपीएल 2023 में इन दोंनों टीमों का सफर यहीं थम जाएगा.

दोनों टीमों का सफर

इस मैच में पंजाब जहां दिल्ली के हाथों 15 रन से हारकर आ रही है तो वहीं राजस्थान की टीम आरसीबी के हाथों 112 रनों से हार कर आ रही है. इन दोनों टीमों ने अब तक 13-13 मैच खेले हैं. जहां दोनों ही टीमों को 6-6 मैचों में जीत और 7-7 मैचों में हार मिली है. इन दोनों ही टीम के 12-12 अंक हैं. जो टीम जीतेगी उसके 14 अंग हो जाएंगे. ऐसे में अगर कोई और टीम 14 पर रूक जाती है तो इनमें से जितने वाली टीम के तब चांस बन सकते हैं जब उनकी रनरेट बाकियों से बेहतर होगी.

WhatsApp Group Join Now

पिच रिपोर्ट

इस पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलती है. यहां तेज गेंदबाजों को अच्छी उछाल और गति के साथ-साथ स्विंग और सीम मूवमेंट भी मिलाता है. इसके अलावा अगर यहां बल्लेबाज पहले सेट हो जाएं तो बाद में आसानी से बड़ा स्कोर बना सकते हैं. इसके अलावा यहां नई गेंद से तेज गेंदबाज भी तहलका मचा सकते हैं. वहीं स्पिनर्स को भी इस मैदान पर खूब मदद मिलती है. मैच की दूसरी पारी में स्पिनर्स को अच्छा खासा टर्न मिलता है. इस मैदान पर टी20 का औसत स्कोर लगभग 160-170 रन है. यहां कई मैच हाईस्कोरिंग भी हुए हैं जिनमें से साल 2014 में 226/6 रन भी बनाए गए हैं.

यहां बुधवार, 17 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए 213 रन बनाए और इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब 198 रन बना पाए. ऐसे में धर्मशाला के इस मैदान पर अब धमाकेदार मुकाबला होने वाला है.

https://twitter.com/PunjabKingsIPL/status/1659061252499337217?s=20

RR vs PBKS की अनुमानित प्लेइंग 11

राजस्थान

संजू सैमसन (कप्तान)
यशस्वी जायसवाल
जोस बटलर
देवदत्त पडीक्कल
रियान पराग
शिमरोन हेटमायर
जेसन होल्डर
आर अश्विन
ट्रेंट बोल्ट
युजवेंद्र चहल
के एम आसिफ

पंजाब

शिखर धवन (कप्तान)
प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
भानुका राजपक्षे
जितेश शर्मा
शाहरुख खान
सैम क्यूरन
सिकंदर रजा
नाथन एलिस
हरप्रीत बराड़
राहुल चाहर
अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें : IPL 2023- भारत के इन गेंदबाजों ने पिछले साल मचाया था तहलका, क्या इस बार भी उड़ाएंगे गर्दा?

Tags

Share this story