RR vs RCB IPL 2023: बैंगलोर ने मारी टॉप 5 में एंट्री, एकतरफा मुकाबले में राजस्थान को 112 रन से हराया

 
RR vs RCB IPL 2023: बैंगलोर ने मारी टॉप 5 में एंट्री, एकतरफा मुकाबले में राजस्थान को 112 रन से हराया

RR vs RCB IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 60वां मैच और दिन का पहला मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में बैंगलोर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में राजस्थान की टीम नें बैंगलोर के गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए और पूरी टीम 10.3 ओवर में 59 रन पर ऑल आउट हो गई।

https://twitter.com/IPL/status/1657732735207886849?s=20

बता दें कि इस सीजन दोनों टीमों की यह दूसरा मैच था इससे पहले भी आईपीएल 2023 के 32वें मैच में आरसीबी ने आरआर को 7 रन हराया था। वहीं ओवरऑल बात करें तो राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच इस मैच को मिलाकर आईपीएल इतिहास में कुल 30 मैच खेले गए हैं। इनमें से 15 मैच बैंगलोर ने जीते हैं, जबकि 12 में राजस्थान को जीत मिली है। वहीं, 3 मुकाबलों का निर्णय नहीं निकल सका।

WhatsApp Group Join Now

राजस्थान की पारी- 59/10

लक्ष्य का पीछा करते हुए की टीम 10.3 ओवर में 59 रन पर सिमट गई। राजस्थान के लिए शिमरॉन हेटमायर और जो रूट को छोड़कर कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। हेटमायर ने 19 गेंद पर 35 और जो रूट ने 15 गेंद पर 10 रन बनाए। राजस्थान के पांच बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए। इनमें यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, रविचंद्रन अश्विन, केएम आसिफ और संदीप शर्मा शामिल हैं।

संजू सैमसन और देवदत्त पडिक्कल ने चार-चार रन बनाए। एडम जम्पा दो और ध्रुव जुरेल एक रन बनाकर पवेलियन लौटे।आरसीबी के लिए वेन पार्नेल ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। माइकल ब्रैसवेल और कर्ण शर्मा को दो-दो सफलता मिली। सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

बैंगलोर की पारी- 171/5

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलौर की शुरूआत शानदार रही और उसके दोनों ओपनर्स ने मिलकर 7 ओवर में 50 रन की साझेदारी कर डाली। अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई ही थी की विराट गलती कर बैठे और केएम आसिफ की गेंद पर जायसवाल को कैच थमा बैठे। इसके बाद क्रीज पर आए मैक्सवेल ने फाफ के साथ मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। हालांकि इसके बाद फाफ भी 55 रन बनाकर आसिफ का शिकार बन गए। दोनों के बीच 69 रन की साझेदारी हुई।

इसके बाद क्रीज पर आए महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक कुछ खास कमाल नही दिखा पाए और आते ही चलते बने जिससे टीम का स्कोर 120 रन पर 4 विकेट हो गया। दूसरे छार पर मैक्सवेल ने पारी को संभाले रखा और अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि वो अपने अर्धशतक को लंबी पारी में तब्दील नही कर पाए और 54 रन बनाकर संदीप शर्मा का शिकार बने। अंतिम ओवरों में आकर अनुज रावत ने 11 गेंदों पर 29 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। वहीं ब्रेसवेल ने 9 रनों का योगदान दिया।

https://twitter.com/IPL/status/1657702762359193600?s=20

दोनों टीमों की प्लेइंग 11(RR vs RCB IPL 2023)

राजस्थान रॉयल्स: 

  • जोस बटलर
  • यशस्वी जायसवाल
  • संजू सैमसन
  • देवदत्त पडिक्कल
  • शिमरॉन हेटमायर
  • ध्रुव जुरेल
  • रविचंद्रन अश्विन
  • जेसन होल्डर
  • ट्रेंट बोल्ट
  • युजवेंद्र चहल
  • संदीप शर्मा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 

  • फाफ डु प्लेसिस (कप्तान)
  • विराट कोहली
  • महिपाल लोमरोर
  • ग्लेन मैक्सवेल
  • शाहबाज अहमद
  • दिनेश कार्तिक
  • माइकल ब्रेसवेल
  • डेविड विली
  • हर्षल पटेल
  • वानिंदु हसरंगा
  • मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story