Ruturaj Gaikwad ने पहले छक्का ठोक तोड़ी कार, फिर गरीबों का कर दिया उद्धार, वीडियो देख जानें पूरा मामला

 
Ruturaj Gaikwad ने पहले छक्का ठोक तोड़ी कार, फिर गरीबों का कर दिया उद्धार, वीडियो देख जानें पूरा मामला

Ruturaj Gaikwad: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने बल्ले से धमाल मचा दिया है. उन्होंने 2 मैचों में दो तूफानी अर्धशतक ठोककर ऑरेंज कैप अपने नाम कर लिया है. गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी और फिर लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए विस्फोटक बल्लेबाजी कर टूर्नामेंट का लगातार दूसरा पचासा अपने नाम दर्ज किया. ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी फैंस का दिल जीत लिया है. अब गायकवाड़ के पास 8 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक बार फिर बल्ले से गदर मचाने का मौका होगा.

एक शॉट ने कैसे किया किसी का भला

सोमवार को सीएसके और एलएसजी (CSK VS LSG) के बीच मैच खेला गया. इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने एक ऐसा शॉट खेला जिससे एक ओर किसी का नुकसान हुआ तो वहीं दूसरी ओर किसी का फायदा हो गया. ऋतुराज के इस तूफानी छक्के का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋतुराज कदमों का उपयोग करते हुए पांचवें ओवर में कृष्णप्पा गौतम को शॉट लगाते हैं और गेंद सीधा बाउंड्री पार खड़ी टाटा कार पर जाकर लगी. गेंद के लगने से कार को नुकसान हुआ और गड्डा पड़ गया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1642903366329303040?s=20

आईपीएल के नियम के अनुसार बॉल के कार पर लगने से अब कार की कंपनी द्वारा 5 लाख रुपए गरीबों को डोनेट किए जाएंगे. ये राशि कर्नाटक में कॉफी बागानों की जैव विविधता के विकाश के लिए दी जाएगी.

ऋतुराज ने 2 मैचों में ठोके 2 पाचासे

पहला अर्धशतक - ऋतुराज गायकवाड़ ने गुजरात टाइंटस के खिलाफ 92 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इस मैच में उन्होंने 184.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 50 गेंदों में 4 चौके और 9 छक्के जड़े थे.

दूसरा अर्धशतक - लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गायकवाड़ ने 27 गेंदों पर 50 रन पूरे किए. उन्होंने 183.87 की स्ट्राइक रेट के साथ 3 चौके और 4 छक्कों लगाए. इनमें से 3 छक्के एक ही ओवर में आए थे.

ये भी पढ़ें : IPL 2023- भारत के इन गेंदबाजों ने पिछले साल मचाया था तहलका, क्या इस बार भी उड़ाएंगे गर्दा?

Tags

Share this story