SA vs BAN: अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे एशियाई शेर हुए ढ़ेर, अफ्रीका ने 104 रन से जीता मुकाबला

 
SA vs BAN: अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे एशियाई शेर हुए ढ़ेर, अफ्रीका ने 104 रन से जीता मुकाबला

SA vs BAN: बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका (BAN vs SA) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जा रहे मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 205 रन बनाए. जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 16 ओवर में 110 रन पर ढ़ेर हो गई.

https://twitter.com/ICC/status/1585523525691088897?s=20&t=2z2FGIS0y06zdM0HT7UdEw

साउथ अफ्रीका की पारी – 205/5

साउथ अफ्रीका के लिए पारी की शुरूआत टेम्बा बावुमा और क्विटन डीकॉक ने की. साउथ अफ्रीका की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम को पहले ही ओवर में कप्तान टेम्बा बावुमा के रूप में पहला झटका लगा. बावुमा 6 गेंदों में 2 रन बनाकर तस्कीन अहमद की गेंद पर कीपर को कैच थमा बैठे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/cricbuzz/status/1585497962959933440?s=20&t=u3YjcVFzhQZVbyOW8aEFZA

इसके बाद क्रीज पर आए राईली रूसो ने डीकॉक के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़या. इन दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी की. साउथ अफ्रीका के लिए डीकॉक ने 38 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.

रूसो ने जड़ा शतक

राइली रूसो  (Rilee Rossouw) ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जबरदस्त कुटाई करते हुए. राइली ने क्रीज पर आते ही आक्रमाक रूख अपनाया. उन्होंने 52 गेंदों में 100 रन पूरे किए. रूसो ने अपना शतक बल्ले में 7 चौके और 7 छक्के कूटे. इस पारी के दौरान रूसो का स्ट्राइक रेट 200 का रहा.

https://twitter.com/ICC/status/1585495797851906048?s=20&t=u3YjcVFzhQZVbyOW8aEFZA

राइली रूसो ने 56 गेंदों में 109 रन बनाए. रूसो 18.3 ओवर में बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन का शिकार बने. रूसो तेज रन बनाने के चक्कर में हवाई शॉट खेलना चाह रहे थे. गेंद हवा में टंग गई और कवर्स पर कैच कर उनको पवेलियन की रहा दिखाई गई.

SA vs BAN: अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे एशियाई शेर हुए ढ़ेर, अफ्रीका ने 104 रन से जीता मुकाबला

SA vs BAN  प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका:

  • क्विंटन डी कॉक
  • टेम्बा बावुमा
  • रिले रोसौव
  • एडेन मार्कराम
  • डेविड मिलर
  • ट्रिस्टियन स्टब्स
  • वेन पार्नेल
  • केशव महाराज
  • कगिसो रबाडा
  • तबरेज़ शम्सी
  • एनरिक नॉर्टजे

बांग्लादेश:

  • शांतो
  • सौम्य सरकार
  • लिटन दास
  • शाकिब अल हसन
  • अफिफ हुसैन
  • यासिर अली
  • नूरुल हसन
  • मोसादेक हुसैन
  • तस्कीन अहमद
  • हसन महमूद
  • मुस्तफिजुर

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story