Home खेल SA vs IND: इंडिया की अमनजोत सिंह ने डेब्यू मैच में मचाया...

SA vs IND: इंडिया की अमनजोत सिंह ने डेब्यू मैच में मचाया धमाल, तूफानी पारी खेली साउथ अफ्रीका को दी मात

SA vs IND
image cradit - bcci twitter

SA vs IND: भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज की टीम के साथ मिलकर ट्राई नेशन सीरीज खेल रहीं हैं. जहां गुरूवार, 19 जनवरी को भारत और साउथ अफ्रीका (SA vs IND) के बीच पहला वनडे मैच खेला गया. ये मैच काफी ज्यादा दिलचस्प रहा. इस मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर नहीं खेली. उनकी जगह कप्तान स्मृति मंधाना थी. जो बल्ले से कोई कमाल नहीं कर पाएं. भारत की टीम साउथ अफक्री के सामने ऑन पेपर मजूबत नजर नहीं आ रही थी. इसक बावजूद भारत की टीम ने साउथ अफ्रीका की टीम को 27 रन से शिकस्त दी.

भारत की पारी – 147/6

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरूआत खराब रही. कप्तान स्मृति मंधाना 2, हरलीन देवल 8 और जेमिमा रोड्रिग्‍स 0 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज यशिका भाटिया ने 35 रन बनाए. इसके बाद क्रीज पर दीप्ती शर्मा ने 33 और अमनजोत कौर ने 41 रन बनाते हुए टीम को 20 ओवर में 6 विकेट पर 147 रनों तक पहु्ंचाया.

साउथ अफ्रीका की पारी – 120/9

इसके बाद भारत के गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को 148 रनों के लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया. साउथ अफ्रीका की पारी 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी. साउथ अफ्रीका के लिए मरिजैन कप्प ने 22, सुने लूस ने 29 और च्लोए ट्रायॉन ने 22 रनों की पारी खेली. इसके अलावा अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज चल नहीं पाया और टीम 27 रनों से मैच हार गई.

SA vs IND

डेब्यू में चमकी कौर

भारत के लिए गेंदबाजी में दीप्ती शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. इसके साथ ही देविका वैध्य ने भी 2 विकेट चटकाए. इस मैच में भारत के लिए ऑलराउंडर अमनजोत कौर (Amanjot Kaur) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया. इस खिलाड़ी ने डेब्यू मैच में ही अपनी चमक छोड़ दी. कौर ने अपने पहले ही मैच में दमदार प्रदर्शन कर सभी को अपना दीवाना बना लिया. उन्होंने 30 गेंदों में 7 चौकों के साथ 41 रन बनाए.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो