SA vs NED: एडिलेड में पहले गेंदबाजी करेगी अफ्रीका, टॉस जीतकर लिया फील्डिंग करने का निर्णय

 
SA vs NED: एडिलेड में पहले गेंदबाजी करेगी अफ्रीका, टॉस जीतकर लिया फील्डिंग करने का निर्णय

SA vs NED: साउथ अफ्रीका अपने अंतिम लीग मैच में आज नीदरलैंड (SA vs NED) से दो-दो हाथ कर रही है . ये मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पिच शुरुआत में तेज गेंदबाजों की मदद कर सकती है। वहीं नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा कि हम खुश हैं कि बल्लेबाजी का मौका मिला।

https://twitter.com/ICC/status/1589039177743716352?s=20&t=GwBga8UpX84dM4y8qZwh7A

ये मैच साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) लिए जरूरी है.यदि इस मैच को साउथ अफ्रीका हार जाती है तो वो सेमीफाइनल से बाहर हो जाएगी. नीदरलैंड की टीम पहले टी टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. साउथ अफ्रीका के हारते ही पाकिस्तान और बांग्लादेश को इसका फायदा मिल सकता है.

WhatsApp Group Join Now

पिच रिपोर्ट

एडिलेड ओवल की पिच थोड़ी अलग चुनौती पेश करेगी स्ट्रेट बाउंड्री लंबी है और स्पिनर्स को गेंद ऊपर पिच करने पर मदद मिलेगी. यहां तेज गेंदबाजों को विकेट मिलेंगे. अगर पॉवरप्ले में 2 या इससे अधिक विकेट गिरे तो दोनों में से कोई भी टीम हो उस पर दबाव आ जाएगा. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 155 है. दूसरी पारी का औसत स्कोर 144 है.

मौसम रिपोर्ट

इस वर्ल्ड कप में कई मैच बारिश के चलते धुल चुके हैं. ऐसे में इस मैच में भी बारिश खलल डाल सकती है. वहीं इन दोनों टीमों के समर्थक मैच पूरा होते हुए देखना चाहेंगे. ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के अनुसार एडिलेड में रविवार को 30 प्रतिशत बारिश की संभावना है. यहां ठंड भी बहुत है. उच्चतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस है.

साउथ अफ्रीका का हाल

साउथ अफ्रीका की बात करें तो उसे हर हाल में जीतना जरुरी है. साउथ अफ्रीका ने अब तक 4 मैच खेले हैं. जिसमे से 2 जीते हैं और 1 ड्रा रहा है. एक मैच में टीम को हार झेलनी पड़ी. इस समय टीम के 5 प्वाइंट्स हैं और टीम नंबर 2 पर मौजूद हैं.

SA vs NED: एडिलेड में पहले गेंदबाजी करेगी अफ्रीका, टॉस जीतकर लिया फील्डिंग करने का निर्णय

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दक्षिण अफ्रीका

क्विंटन डिकॉक
तेम्बा बावुमा (कप्तान)
राइली रोसो
ऐडेन मारक्रम
हेनरिक क्लासेन
त्रिस्तान स्टब्बस
वेन पार्नेल
कागिसो रबाडा
लुंगी नागिदी
एनरिक नॉर्खिया
तबरेज शम्सी

नीदरलैंड

स्टेफन मयबर्घ
मैक्स ओ डॉउड
टॉम कूपर
कोलिन अकेरमेन
बस डी लीड
सकॉट एडवर्ड (कप्तान और विकेट कीपर)
रोएलोफ वन डेर
लोगन वन बीक
फ्रेड क्लासेन
पॉल वन मीकेरेन
ब्रैंडन ग्लोवर

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story