{"vars":{"id": "109282:4689"}}

SA vs NED: नीदरलैंड ने अफ्रीका को दिया 159 रन का लक्ष्य, एकरमैन ने खेली तूफानी पारी

 

SA vs NED: साउथ अफ्रीका अपने अंतिम लीग मैच में आज नीदरलैंड (SA vs NED) से दो-दो हाथ कर रही है . ये मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद नीदरलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन का स्कोर खड़ा किया.

https://twitter.com/ICC/status/1589068744327823361?s=20&t=GwBga8UpX84dM4y8qZwh7A

ये मैच साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) लिए जरूरी है.यदि इस मैच को साउथ अफ्रीका हार जाती है तो वो सेमीफाइनल से बाहर हो जाएगी. नीदरलैंड की टीम पहले टी टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. साउथ अफ्रीका के हारते ही पाकिस्तान और बांग्लादेश को इसका फायदा मिल सकता है.

नीदरलैंड की शुरूआत रही शानदार

मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम की शुरूआत शानदार रही.नीदरलैंड के लिए मायबर्ग और ओ डाऊड ने पारी की शुरूआत की. दोनो ने मिलकर पहले विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की. इस दौराम मीदरलैंड ने पॉवरप्ले में 48 रन बनाए.

https://twitter.com/ICC/status/1589051974426796033?s=20&t=GwBga8UpX84dM4y8qZwh7A

कूपर और एकरमैन ने खेली तूफानी पारी

मायबर्ग और ओ डाऊड के आऊट होने के बाद नीदरलैंड के लिए कूपर ओर एकरमैंन ने तूफानी पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.टॉम कूपर ने महज 19 गेंदो पर 2 चौके ओर 2 छक्कों की मदद से 35 रन बनाए वहीं एकरमैन 26 गेंदो पर तीन चौकों और 2 छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद रहे.एकरमैन ने एडवर्डस(12*) के साथ (55) रन की साझेदारी की

मौसम रिपोर्ट

इस वर्ल्ड कप में कई मैच बारिश के चलते धुल चुके हैं. ऐसे में इस मैच में भी बारिश खलल डाल सकती है. वहीं इन दोनों टीमों के समर्थक मैच पूरा होते हुए देखना चाहेंगे. ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के अनुसार एडिलेड में रविवार को 30 प्रतिशत बारिश की संभावना है. यहां ठंड भी बहुत है. उच्चतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस है.

साउथ अफ्रीका का हाल

साउथ अफ्रीका की बात करें तो उसे हर हाल में जीतना जरुरी है. साउथ अफ्रीका ने अब तक 4 मैच खेले हैं. जिसमे से 2 जीते हैं और 1 ड्रा रहा है. एक मैच में टीम को हार झेलनी पड़ी. इस समय टीम के 5 प्वाइंट्स हैं और टीम नंबर 2 पर मौजूद हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दक्षिण अफ्रीका

  • क्विंटन डिकॉक
    तेम्बा बावुमा (कप्तान)
    राइली रोसो
    ऐडेन मारक्रम
    हेनरिक क्लासेन
    डेविड मिलर
  • वेन पार्नेल
    कागिसो रबाडा
    लुंगी नागिदी
    एनरिक नॉर्खिया
    केशव महाराज
  • नीदरलैंड
  • स्टेफन मयबर्घ
  • मैक्स ओ डॉउड
  • टॉम कूपर
  • कोलिन अकेरमेन
  • बस डी लीड
  • सकॉट एडवर्ड (कप्तान और विकेट कीपर)
  • रोएलोफ वन डेर
  • लोगन वन बीक
  • फ्रेड क्लासेन
  • पॉल वन मीकेरेन
  • ब्रैंडन ग्लोवर

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो