Sachin Tendulkar Birthday: सचिन के 50वें जन्मदिन पर जानें उनकी नेटवर्थ और जीवन से जुड़ी ये अहम बातें

 
Sachin Tendulkar Birthday: सचिन के 50वें जन्मदिन पर जानें उनकी नेटवर्थ और जीवन से जुड़ी ये अहम बातें

Sachin Tendulkar Birthday: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज यानी 24 अप्रैल को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. सचिन को मास्टर ब्लास्टर के अलावा क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए अहम योगदान दिया है. इस समय सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के साथ इंडियन प्रीमियर लगी में जुड़े हुए हैं और इसी टीम के लिए हाल ही में उनके बेट अर्जुन तेंदुलकर ने डेब्यू करके उनकी विरासत को आगे बढ़या है. तो आइए आज हम आपको सचिन की नेटवर्थ से लेकर उनके करियर से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में बताते हैं.

सचिन की नेटवर्थ

सचिन तेंदुलकर ने अपना जीवन एक छोटे कमरे से शुरू किया था आज वो करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. सचिन पहले क्रिकेट खेलकर और अब विज्ञापन, ब्रांड एंबेसडर, एंडोर्समेंट और कई अन्य लीगों में मालिक और मेंटर के तौर पर कमाई कर रहे हैं. इसके अलावा सचिन 2 रेस्तरां के मालिक भी हैं. इनकी नेटवर्थ 10 लाख रुपये से काफी अधिक है सचिन की टोटल नेटवर्थ 1350 करोड़ है. जिसके चलते सचिन कोहली और धोनी से अधिक अमीर खिलाड़ी है.

WhatsApp Group Join Now

सचिन का क्रिकेट करियर

सचिन ने कुल 664 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने सभी फॉर्मेट मिलकर 34357 रन बनाए हैं. इसके साथ ही सचिन गेंद से 201 रन बनाए हैं. उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन 51 शतक और 68 अर्धशतकों के साथ बनाए हैं. 463 वनडे में 18426 रन बनाए हैं इस दौरान उन्होंने 49 शतक और 96 अर्धशतक बनाए हैं. सचिन ने अपने करियर में 1 ही टी20 मैच खेला जा है. जिसमें उन्होंने 10 रन बनाए हैं. इसके अलवा 78 आईपीएल मैचों में 2334 रन 1 शतक और 13 अर्धशतक के साथ बनाए हैं.

https://twitter.com/BCCI/status/1650343831844552709?s=20

सचिन ने जीवन से जुड़ीं अहम बातें

सचिन ने 24 मई, 1995 को डॉ. अंजलि महेता से शादी की थी. अंजिल उनसे 6 साल बड़ी थीं. आज उनके दो बच्चे हैं जिसमें बड़ी बेटी सारा और छोटा बेटा अर्जुन तेंदुलकर शामिल हैं.

दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में सचिन ने 2003 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 98 रनों की शानदार पारी खेली थी. ये पारी शोएब अख्तर को प्वाइंट के ऊपर से लगाए गए छक्के के लिए आज भी याद की जाती है.

सचिन तेंदुलकर के लिए कोलकता का ईडन गार्डन्स भारत का सबसे पसंदीदा मैदान है. उन्होंने 1993 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हीरो कप सेमीफाइनल में धमाल मचाया था. इस मैच में सचिन ने गेंदबाजी करते हुए आखिरी ओवर में केवल 3 रन देकर 195 का स्कोर बचाया और टीम को 193 रनों पर को भारत को जीत दिलाई.

मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान सचिन का दुनिया में सबसे फेवरेट मैदान है क्योंकि उन्होंनें यहां पर 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ 119 रन की नाबाद पारी खेलकर अपने 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों में से पहला शतक यहीं पर लगाया था.

सचिन को 1994 में अर्जुन पुरस्कार, 1997 में राजीव गांधी खेल रत्न, 1999 में पद्म श्री, 2001 में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार, 2008 में पद्म विभूषण, और 2014 में भारत रत्न से नवाजा गया है.

Tags

Share this story