टोक्यो का सपना टूटने पर सायना के पूर्व कोच ने कहा - "चुनिन्दा टूर्नामेंट ही खेलना जरुरी"

 
टोक्यो का सपना टूटने पर सायना के पूर्व कोच ने कहा - "चुनिन्दा टूर्नामेंट ही खेलना जरुरी"

स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल टोक्यो ऑलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही हैं. जापान जाने का उनका सपना टूट चुका है जिसके बाद अब पूर्व बैडमिंटन कोच विमल कुमार ने भी माना है कि भविष्य में सायना के लिए चीजें मुश्किल ही होंगी.

उनके मुताबिक अगर सायना को अपना करियर आगे ले जाना है तो आने वाले टूर्नामेंट को चिन्हित करके ही कोर्ट पर उतरना होगा. बता दें चोट और खराब फॉर्म से जूझती आई 31 वर्ष की साइना चौथा ओलंपिक नहीं खेल सकेंगी.

सायना के कोच ने उन्हें 2005-06 के बाद की पीढ़ी के लिए प्रेरणा माना

विमल ने इस स्टार खिलाड़ी को 2005-06 के बाद अगली पीढ़ी के लिए प्रेरणा माना. विमल ने कहा,‘वह 2005-06 में सुर्खियों में आई थी और प्रकाश पादुकोण के कारण खेल में अगली पीढ़ी को प्रेरित करने वाली बन गईं. वह लगातार अच्छा खेलीं और कई साल तक खेलीं. यह दुखद है कि वह इस बार ओलंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी. उनके आखिरी दोनों मैच में किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया."

WhatsApp Group Join Now

कुछ साल और खेल सकती हैं सायना: कोच विमल कुमार

पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी सायना को इतने बड़े मुकाम तक पहुंचाने वाले कोच विमल हालांकि आज भी मानते हैं कि सायना के अंदर आज भी जोश बाकी है और लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता अभी कुछ साल और खेल सकती हैं बशर्ते उन्हें अपने शरीर के साथ ही जरूरी योजना बनाकर खेलें.

रणनीति बनाकर चुनिंदा टूर्नामेंट खेलना होगा

उन्होंने कहा कि "वह कुछ साल और खेल सकती हैं लेकिन यह कठिन होगा. उन्हें सही रणनीति बनाकर चुनिंदा टूर्नामेंट ही खेलने होंगे. उनके पास इतना अनुभव है कि वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को हरा सकती हैं लेकिन उन्हें रैंकिंग पर ध्यान नहीं देना चाहिए क्योंकि सर्किट पर खेलते हुए चोटमुक्त रहना कठिन होगा."

5 नए खेल और 15 स्पर्धाओं की शुरुआत होगी

बता दें कि टोक्यो 2020 में 5 नए खेल और 15 स्पर्धाओं की शुरुआत भी होगी. इसमें कराटे, स्केटबोर्डिंग, तीन गुणा तीन बास्केटबॉल, स्पोर्ट्स क्लाबिंग और सर्फिंग पहली बार शामिल होंगे. साइक्लिंग में बीएमएक्स स्पर्धा भी पहली बार खेलों के महाकुंभ में शामिल होगी. वही 1992 और 2008 में ओलंपिक खेलों में शामिल बेसबॉल और सॉफ्ट बॉल भी वापसी करेंगे.

23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच खेलों के महाकुम्भ का आयोजन होगा.

Tags

Share this story