Sania Mirza Retirement: क्या आप जानते हैं सानिया से जुड़े इन विवादों के बारे में ? अगर नहीं तो तुरंत जान लें

 
Sania Mirza Retirement: क्या आप जानते हैं सानिया से जुड़े इन विवादों के बारे में ? अगर नहीं तो तुरंत जान लें

Sania Mirza Retirement: टेनिस में भारत का नाम विश्व पटल पर लिखने वाली महिला स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने शुक्रवार को अपना आखिरी मैच खेल लिया है. इसके साथ ही अब सानिया मिर्जा हमें भारत के लिए टेनिस कोर्ट में खेलती हुई नजर नहीं आने वाली हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 के फाइनल में हार के साथ ही संन्यास ले लिया है. तो आज हम आपको सानिया मिर्जा से जुड़े हुए कुछ विवादों के बारे में बताने वाले हैं. जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे.

1 - सानिया ने किया तिरंगे का अपमान

भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा साल 2008 में भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करने के विवाद में भी पड़ गईं थी. इस दौरान सानिया जहां भारत का तिरंगा लगा हुआ था वहीं पैर रखकर बैठी हुईं थी. ऐसे में राष्ट्रीय ध्वज के बगल में एक टेबल के ऊपर पैर रखकर बैठना उनको भारी पड़ गया था. जिसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश सिंह ठाकुर ने उनके खिलाफ राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम के तहल ममला दर्ज कराया था. बाद में ये फोटो फर्जी निकला.

WhatsApp Group Join Now
Sania Mirza Retirement: क्या आप जानते हैं सानिया से जुड़े इन विवादों के बारे में ? अगर नहीं तो तुरंत जान लें

2 - सानिया पर जारी फतवा

भारत के लिए कई सारी ट्रॉफी और मेडल जीतने वाली सानिया भी मुस्लिम धर्मगुरूओं द्वारा दिए गए फतवे का शिकार हो चुकी हैं. सानिया के खिलाफ 8 सिंतबर साल 2005 को फतवा जारी किया गया था. जिसमें टेनिस खिलाड़ी की खेलते समय ड्रेस फतवा का कारण बनी थी. मुस्लिम धर्मगुरू उनकी छोटी स्कर्ट पहनने से खफा दे और उनके के खिलाफ फतवा जारी कर दिया.

Sania Mirza Retirement: क्या आप जानते हैं सानिया से जुड़े इन विवादों के बारे में ? अगर नहीं तो तुरंत जान लें

3 - मस्जिद में जाने पर बवाल

सानिया मिर्जा 2007 में मस्जिद के अंदर जाने के चलते भी विवादों में आ गईं थी. तब अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने सानिया के खिलाफ मस्जिद में प्रवेश और शूटिंग करने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उस वक्त प्रदर्शकारियों ने कहा था कि खिलाड़ी के मस्जिद में प्रवेश करने के बाद मुस्लिम धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और स्थानीय लोग नाराज हैं.

4 - शादीशुदा जिंदगी को लेकर विवाद

सानिया अपनी शादी को लेकर भी सुर्खियों में बनीं रहीं हैं. उन्होंने 2009 में अपने बचपन के दोस्त सोहराब मिर्जा से सगाई कीऔर 6 महीने के बाद दोनों के बीच आपसी कहासुनी के चलते रिश्ता टूट गया. इसके बाद शोएब मलिक के साथ शादी के समय भी उनकी एक पहली बीबी सामने आ गई थीं. जिसके बाद जमकर विवाद हुआ था. अब शोएब से शादी और एक बेटा होने के बाद इनके तलाक की चर्चाएं भी सामने आ रहीं हैं.

Sania Mirza Retirement: क्या आप जानते हैं सानिया से जुड़े इन विवादों के बारे में ? अगर नहीं तो तुरंत जान लें

सानिया मिर्जा ने कब की शादी

जब सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक से अप्रैल 2010 में शादी कर ली. इन दोनों की पहली मुलाकात ऑस्ट्रेलिया में हुई थी. आज इन दोनों का एक बेटा भी है. इस वक्त इन दोनों के तलाक की चर्चाएं जोरों पर हैं.

सानिया ने 1999 में की करियर की शुरूआत

सानिया मिर्जा ने अपने करियर की शुरुआत 1999 में विश्व जूनियर टेनिस चैम्पियनशिप से की थी. इसके बाद सानिया ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद उन्होंने कई अंतर्राष्ट्रीय मैचों में शिरकत की और सफलता भी पाई. वर्ष 2003 उनके जीवन का सबसे रोचक मोड़ बना जब भारत की तरफ से वाइल्ड कार्ड एंट्री करने के बाद उन्होंने विम्बलडन में डबल्स के दौरान जीत हासिल की.

Sania Mirza Retirement: क्या आप जानते हैं सानिया से जुड़े इन विवादों के बारे में ? अगर नहीं तो तुरंत जान लें

इसके बाद साल 2005 के अंत में उनकी अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग 42 हो चुकी थी जो किसी भी भारतीय टेनिस खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा थी. मई 2006 में पाँचवीं वरीयता प्राप्त सानिया मिर्ज़ा को 2 लाख अमेरिकी डालर वाली इंस्ताबुल कप टेनिस के दूसरे ही राउंड में हार का मुँह देखना पड़ा. दिसम्बर 2006 में दोहा में हुए एशियाई खेलों में उन्होंने लिएंडर पेस के साथ मिश्रित युगल का स्वर्ण पदक जीता.

सानिया के नाम दर्ज हुआ ये मुकाम

सानिया ने 2003 में विंबलडन चैंपियनशिप गर्ल्स डबल में खिताब भी जीता. एशियाई खेलों में सानिया ने चार स्वर्ण पदक जीते. साल 2007 में सानिया ने चार युगल खिताब जीते और एकल रैंकिंग में विश्व में 27वें नंबर पर जगह बना ली. 2009 में सानिया ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में महेश भूपति के साथ मिक्स्ड डबल में पहला ग्रैंड स्लैम जीता. सानिया मिर्जा ने अपने करियर में 6 ग्रैंड स्लैम हासिल किए हैं.

सानिया को पद्मश्री अवार्ड, अर्जुन अवार्ड और राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड समेत कई सम्मान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिले हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story