{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Sanju Samson: उड़ते संजू ने हवा में दिखाया कमाल, बाउंड्री के अंदर कूदकर कर मचा दिया धमाल, देखें हैरतअंगेज वीडियो

 

Sanju Samson: भारतीय टीम को 18 नवंबर से न्यूजीलैंड में तीन टी20 और तीन वनडे मैचोंं की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए टीम में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को शामिल किया गया है. सैमसन टी20 और वनडे टीम दोनों का हिस्सा है. ऐसे में अब उनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. संजू ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई घरेलू वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. अब संजू खुद इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे.

उड़ते संजू ने बचाया छक्का

ऐसे में संजू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. ये वीडियो भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुई पिछली सीरीज का है. जहां संजू न्यूजीलैंड के बल्लेबाज का एक धमाकेदार कैच पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो में संजू डीप मिडविकेट पर फील्डिंग कर रहे हैं. जहां न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रोस टेलर एक शानदार शॉट खेलते हुए नजर आते हैं. ये शॉट छक्के के लिए बाउंड्री लाइन के पार जा ही रहा होता है कि तभी सैमसन एक्शन में आ जाते हैं.

संजू हवा में उड़ते हुए कैच तो पकड़ लेते हैं लेकिन वो खुद को बाउंड्री में जाने से रोक नहीं पाते हैं. लेकिन संजू अपनी बुध्दि का इस्तेमाल करते हुए बाउंड्री लाइन में गिरने से पहले ही बॉल को मैदान के अंदर फेंक देते हैं जिससे छक्का होने से बच जाता है.

https://twitter.com/Lavdeep19860429/status/1591442669695537154?s=20&t=zE3zFNe8e3um5B-0mXCDtQ

संजू सैमसन का करियर

संजू सैमसन ने भारत के लिए साल 2015 में टी20 क्रिकेट से डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2021 में संजू ने इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया. संजू ने इंडिया के लिए 16 मैचों में 1 अर्धशतक के साथ 296 रन बनाए हैं. वहीं संजू ने 10 वनडे मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ 294 रन बनाए हैं.

टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20 18 नवंबर को वेलिंग्टन

दूसरा टी20 20 नवंबर को माउंट मोंगानुई

तीसरी टी20 नेपियर में 22 नवंबर

ये सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होंगे.

वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे 25 नवंबर को ऑकलैंड

दूसरा वनडे 27 नवंबर को हेमिल्टन

तीसरा वनडे 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च

ये तीनों मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से शुरू होंगे.

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत का टी20 दल

शुबमन गिल
श्रेयस अय्यर
सूर्यकुमार यादव
दीपक हूडा
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
वाशिंगटन सुंदर
ईशान किशन
ऋषभ पंत (विकेट कीपर)
संजू सैमसन (विकेट कीपर)
अर्शदीप सिंह
भुवनेश्वर कुमार
हर्षल पटेल
कुलदीप यादव
मोहम्मद सिराज
उमरान मलिक
युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत का वनडे दल

शिखर धवन (कप्तान)
ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर)
शुभमन गिल
दीपक हुड्डा
सूर्यकुमार यादव
श्रेयस अय्यर
संजू सैमसन (विकेटकीपर)
वाशिंगटन सुंदर
शार्दुल ठाकुर
शहबाज़ अहमद
युजवेंद्र चहल
कुलदीप यादव
अर्शदीप सिंह
दीपक चाहर
कुलदीप सेन
उमरान मलिक

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो