Sanju Samson ने आसमान चीरते शॉट लगाकर की वेस्टइंडीज के गेंदबाजों जबरदस्त कूटाई, देखें ये आतिशी वीडियो

 
Sanju Samson ने आसमान चीरते शॉट लगाकर की वेस्टइंडीज के गेंदबाजों जबरदस्त कूटाई, देखें ये आतिशी वीडियो

Sanju Samson : भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए पहले मैच में भले ही बल्ले से फ्लॉप साबित हुए हों लेकिन उन्होंने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की जमकर धुनाई की. इस मैच में संजू ने अपने बल्ले से अर्धशतक लगाते हुए जीत की नींव रखी. ये संजू का वनडे क्रिकेट में पहला अर्धशतक है. संजू की इस आतिशी पारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है.

संजू सैमसन के तेजी से वायरल होते इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा खूब प्यार दिया जा रहा है. फैंस हाथों-हाथ शेयर रहे हैं और जमकर लाइक और कमेंट के जरिए प्रतिक्रकिया भी दे रहे हैं. इस वीडियो ने सबको अपना दीवाना बना लिया है.

https://twitter.com/BCCI/status/1551314258105102336?s=20&t=R_VhIST-yjcFYoxojXOP-g

इस वीडियो में आप संजू को क्रीज पर बल्लेबीज करते हुए देख सकते हैं. इस वीडियो में संजू आतिशी शॉट्स खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस मैच में संजू तब बल्लेबाजी करने आए जब टीम इंडिया संकट में थी. ऐसे में श्रेयस अय्यर के शाथ मिलकर संजू सैमसन ने ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि 99 रनों की अहम साझेदारी निभाई.

WhatsApp Group Join Now

इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन ने  51 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों के साथ 54 रन बनाए. इस पारी के दौरान संजू का स्ट्राइक रेट 105.88 का रहा. संजू अच्छे लय में दिख रहे थे तभी वो रन आउट हो गए.

Sanju Samson

https://twitter.com/FanCode/status/1551315031287275520?s=20&t=dKxk_X45z_fZDD6h9buIGA

मैच का हाल

इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 312 रनों का लक्ष्य भारत को दिया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 2 गेंद बाकी रहते हुए 312 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इसकी के साथ तीन मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे हो चुकी है.

Sanju Samson ने आसमान चीरते शॉट लगाकर की वेस्टइंडीज के गेंदबाजों जबरदस्त कूटाई, देखें ये आतिशी वीडियो

ये भी पढ़ें : IND Vs WI, 2nd ODI: भारत ने वेस्टइंडीज को दो विकेट से हराकर सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

Tags

Share this story