{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Sanju Samson ने बचाई इंडिया की लाज, हवा में छलांग लगाते हुए जिताया मैच, जरूर देखें ये धमाकेदार वीडियो

 

Sanju Samson : भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए पहले मैच में भले ही बल्ले से फ्लॉप साबित हुए हों लेकिन उन्होंने ने विकेट के पीछे अपनी दमदार कीपिंग से इंडिया को मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई है. इसी के चलते उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है.

संजू सैमसन के तेजी से वायरल होते इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा खूब प्यार दिया जा रहा है. फैंस हाथों-हाथ शेयर रहे हैं और जमकर लाइक और कमेंट के जरिए प्रतिक्रकिया भी दे रहे हैं. इस वीडियो ने सबको अपना दीवाना बना लिया है.

ये वीडियो तब का है जब इंडिया को आखिरी ओवर में 15 रन डिफेंड करने थे. ऐसे में मोहम्मद सिराज ने पहली चार गेंदों में 7 रन खर्च किए थे. वेस्टइंडीज को आखिरी दो गेंदों पर 8 रन की दरकार थी. तभी सिराज ने लेग साइड में एक बड़ी वाइड गेंद फेंकी. जिसे विकेट के पीछे तैनात संजू सैमसन ने लंबी डाइव लगाते हुए रोक लिया.

इस वीडियो में संजू को देखा जा सकता है कि उन्होंने इस गेंद को रोकने में अपनी पूरी जान लगा दी. अगर यह गेंद संजू नहीं रोकते तो वाइड के साथ मेजबानों को 4 रन मिलते और वहां से भारत मैच हार भी सकता था. संजू सैमसन के इस बेहतरीन प्रयास के फैंस कयाल हो गए हैं. ऐसे में हर कोई संजू की तारीफ कर रहा है.

https://twitter.com/Eyesofsourabh/status/1550699639761817600?s=20&t=JTmEVZCFVWohBVWnyRPl5Q

मैच का हाल

इस मैच में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए. जबाव में लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवर में 6 विकेट पर 305 रन ही बना सकी और इंडिया ने 3 रनों से मैच जीत सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

https://twitter.com/FanCode/status/1550602231686172673?s=20&t=syuQpjhzui4-OfeHOMUstw

ये भी पढ़ें : IND Vs WI 1st ODI: आखिरी गेंद के रोमांच के बाद भारत ने वेस्टइंडीज को 3 रनों से धोया