- विज्ञापन -
Home खेल Veer Mahan के इस लुक को देखकर हसीनों के दिल में हुई...

Veer Mahan के इस लुक को देखकर हसीनों के दिल में हुई जोर की धकधक, आप भी देखें वायरल तस्वीर

Veer Mahaan
- विज्ञापन -

Veer Mahan: भारतीय WWE सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वीर अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के द्वारा अपनी तस्वीरें या वीडियो पोस्ट कर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. इसी के चलते पिछले कुछ समय में WWE में वीर महान को देखने के लिए जबरदस्त क्रेज देखा जा सकता है. क्योंकि वीर पोस्ट के जरिए अपनी बात अपने चाहने वालों तक पहुंचाते हैं.

वीर महान ने इस वार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने फैंस को दीवाना बना दिया है. इस लुक में वीर का एकदम अलग नजर आ रहे हैं. इस लुक को देखने के बाद कुछ लोग तो ये भी कयाश लगा रहे हैं कि वीर जल्द ही कुसी म्यूजिक वीडियो में नजर आ सकते हैं.

- विज्ञापन -

इस पोस्ट में वीर एक कार में बैठे हुए हैं. जहां उनके चेहरे पर काला चश्मा लगा हुआ है. इसके साथ ही वीर ने अपने हेयरस्टाइल को जुड़े वाला लुक दिया है. जिसमें वीर बहुत अच्छे लग रहे हैं. वीर का लुक एकदम मस्त लग रहा है. वीर ने गहरे ग्रे रंग की शर्ट पहनी हुई है जो वीर के लुक में चार चांद लगा रही है. इस तस्वीर के कैप्शन में वीर ने लिखा या कि फैंस अनुमान लगाओ में क्या सुन रहा हूं.

Veer Mahan

वीर महान ने दो हफ्तों पहले रॉ में धमाकेदार वापसी की थी. जिसके बाद अब उन्होंने अपने लुक में बदलाव भी कर लिया. जिसके बाद से वीर नजर नहीं आए हैं. इसके साथ ही कुछ दिनों पहले वीर का एख लुक वायरल हुआ था. जिसमें वीर एक अलग हेयरस्टाइल में नजर आ रहे हैं. वीर को इस नए गेटअप में देख फैंस उन्हें पहचान भी नहीं पाए. इस अफ्रीकन लुक में वीर गजब ढाह रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Veer Mahaan को लेकर भारतीय फैंस को सताया डर, लग रही है इस बड़ी अनहोनी का आशंका

- विज्ञापन -