दुनिया को हैरतअंगेज करने वाले चुनिंदा टेस्ट रिकॉर्ड्स

 
दुनिया को हैरतअंगेज करने वाले चुनिंदा टेस्ट रिकॉर्ड्स

क्रिकेट जगत में हर साल में कई रिकॉर्ड बनते है, और कई रिकॉर्ड टूटते है, लेकिन यहाँ हम क्रिकेट की दुनिया के कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में बात करने जा रहे है जिनको तोडना मुश्किल ही नही नामुमकिन है.

राहुल द्रविड़ ( सबसे अधिक गेंदे खेली है)

दुनिया को हैरतअंगेज करने वाले चुनिंदा टेस्ट रिकॉर्ड्स
image credit: twitter

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है.

उन्होंने अपने 164 टेस्ट मैचों के करियर में 31000 से ज्यादा गेंदे खेली हैं.

मार्क बाउचर (999 कैच)

दुनिया को हैरतअंगेज करने वाले चुनिंदा टेस्ट रिकॉर्ड्स
Credit- Twitter

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर मार्क बाउचर की गिनती विश्व क्रिकेट में महानतम विकेटकीपर में होती है.

उन्होंने टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 मिला कर कुल 999 शिकार अपने नाम किए . उनके नाम टेस्ट में 532 कैच और 23 स्टंपिंग का रिकॉर्ड है

WhatsApp Group Join Now

तो वहीं एकदिवसीय मे उन्होंने 403 बल्लेबाजों का कैच लपका है और22 को स्टंप किया है , टी20 में उन्होंने 22 कैचें लपके है और एक स्टंप किया है .

सचिन तेंदुलकर (100शतक)

दुनिया को हैरतअंगेज करने वाले चुनिंदा टेस्ट रिकॉर्ड्स
credit-Getty Images

अगर क्रिकेट की बात चल रही हो तो भारत रत्न सचिन तेंदुलकर का नाम आना लाज़मी है.

तेंदुलकर के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं .जिसमें उनके टेस्ट में 51 तो एकदिवसीय मे 49 शतक मौजूद हैं.

किसी भी बल्लेबाज के लिए यह रिकॉर्ड तोड़ पाना नामुमकिन है.

मुथैया मुरलीधरन (800 टेस्ट विकेट)

दुनिया को हैरतअंगेज करने वाले चुनिंदा टेस्ट रिकॉर्ड्स
image credits: Srilanka Cricket/ Twitter

मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट मैचों में 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है. और अब तक कोई भी गेंदबाज उनके इस रिकॉर्ड तो तोड़ नही पाया है.

जिम लेकर (सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी)

इंग्‍लैंड के स्पिनर जिम लेकर वो गेंदबाज हैं जिनके नाम दो बार एक पारी में 10 विकेट लेने का विश्‍व कीर्तिमान है.

एक बार फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में तो दूसरी बार टेस्‍ट क्रिकेट में.

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 1956 में ओल्‍ड ट्रैफर्ड में हुए इस टेस्‍ट मैच में लेकर ने पहली पारी में 37 रन देकर 9 विकेट लिए तो दूसरी पारी में इससे भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 53 रन देकर पूरे दस विकेट ले डाले.

इस तरह उन्‍होंने पूरे मैच में 90 रन देकर 19 बल्‍लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.

जैक हॉब्‍स (सबसे ज्यादा रन)

इंग्‍लैंड क्रिकेट के दिग्‍गज सर जैक हॉब्‍स के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 61760 रन हैं, जो विश्‍व रिकॉर्ड है.

उन्‍होंने ये रन 834 मैचों में बनाए हैं. इसमें 199 शतक भी दर्ज हैं जो खुद अपने आप में एक और विश्‍व कीर्तिमान है. इसके अलावा इन्‍होंने 273 अर्धशतक भी लगाए हैं.

रिकी पोंटिंग (108 जीत)

दुनिया को हैरतअंगेज करने वाले चुनिंदा टेस्ट रिकॉर्ड्स
Credit - Twitter

किसी खिलाडी के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना सम्मान की बात है. कम ही लोग ऐसा कर पाते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिक्की पोंटिंग ने खिलाडी के तौर पर 108 मैचों में जीत हासिल की.

यह भी पढ़े : जानिये आखिर कौन है वह 16 वर्षीय खिलाड़ी जिसने क्रिकेट इतिहास के 131 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ डाला

Tags

Share this story