Mithali Raj के जीवन के भावुक संघर्ष को पर्दे पर दिखाएंगी शाबाश मिट्ठू, जानें कब होगी रिलीज 

 
Mithali Raj के जीवन के भावुक संघर्ष को पर्दे पर दिखाएंगी शाबाश मिट्ठू, जानें कब होगी रिलीज 

Mithali Raj: इंडियन क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से 8 जून को संन्यास (mithali raj retirement) ले लिया था. जिसके बाद से वो काफी ज्यादा सुर्खियों में बनीं रहीं. अब एक बार फिर मिताली राज लाइमलाइट में आ चुकी हैं. मिताली के इस बार चर्चाओं में बने रहने का कारण उनकी मिताली राज की बायोपिक शाबाश मिट्ठू का ट्रेलर है.

जैसे ही मिताली की लाइफ पर बनी इस मूवी का ट्रेलर लॉच हुए वैसे ही मिताली की लाइफ को पर्दे के माध्यम से लोगों में जानने की उत्सुकता बढ़ गई है. ये धामाकेदार मूवी 15 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

https://www.youtube.com/watch?v=FLd_ZeEe9pc&t=69s

ये फिल्म मिताली राज के बचपन से लेकर क्रिकेटर बनने तक के संघर्ष को तो आपको दिखाएगी ही साथ ही साथ पुरुष प्रधान समाज में एक महिला के छोटी जगह से निकल कर सफलता पाने में समाज द्वारा पैदा की गईं सम्स्याओं को भी उजागर करेगी.

WhatsApp Group Join Now

इस फिल्म में अभिनेत्री तापसी पन्नू उर्फ मिट्ठू मिताली राज का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी. ये फिल्म श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित और वायकॉम18 स्टूडियो द्वारा निर्मित एक जीवनी पर आधारित स्पोर्ट्स ड्रामा है. इस फिल्म का लेखन प्रिया एवेन द्वारा किया गया है.

ये भी पढ़ें : 23 सालों तक लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने के बाद Mithali Raj ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

Tags

Share this story