Shafali Verma: भारतीय महिला टीम की विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) इन दिनों टीम इंडिया का अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप (under 19 women world cup 2023) में प्रतिनिधत्व कर रही हैं. जहां उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में जगह बना ली है. अब शेफाली की टीम इंग्लैंड से फाइनल मैच में टकराने वाली है. ऐसे में सभी भारतीय फैंस शेफाली वर्मा से वर्ल्डक जीत के अलावा कुछ और नहीं चाहेंगे. तो आइए इससे पहले हम आपको शेफली वर्मा के बारे में कुछ दिलचस्प बाते बताने वाले हैं.
कैसा था शेफाली का शुरूआती जीवन
शेफाली वर्मा का जन्म 28 जनवरी साल 2004 रोहतक, हरियाणा में हुआ है. उनके पिता का नाम संजीव वर्मा हैं. शेफाली के पिता को क्रिकेट पसंद था. जब उन्होंने शेफाली में क्रिकेट के लिए जूनून देखा तो बेटटी को अपने घर में ही ट्रेनिंग देनी चालू कर दी.
शेफाली को प्रोफेशनल ट्रेनिंग दिलाने के लिए उनके पिता ने कई सारी कोशिशें कीं. लेकिन शेफाली एक लड़की होने की वजह से उन्हें अकैडमी में एडमिशन नहीं मिल पाया. जिसके बाद 9 साल की उम्र में ही पिता ने शेफाली के बाल कटवाकर लड़के का रूप दे दिया. जिसके हाद एकेडमी में शेफाली शामिल हुईं.
जिसके बाद शेफाली ने ट्रेनिंग शुरू कर दी. ऐसे में शेफाली को रिश्तेदारों काफी ज्यादा आलोचनात्मक टिप्पणियां भी झेलनी पड़ी लेकिन वो रूंकीं नहीं.पिता के स्पोर्ट के चलते शेफाली ने आगे का रास्ता तय किया.

शेफाली ने कैसे बनाई टीम इंडिया में जगह
शेफाली ने घरेलू क्रिकेट में हरियाणा की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया. जिसके बाद विमेन मिनी आईपीएल में अपना दमखम दिखाने का मौका मिला. जहां टीम इंडया की कप्तान मिताली राज ने उनकी परख की और उन्हें टीम में शामलि किया. इसके साथ ही शेफाली को टीम इंडिया में जगह मिली. शेफाली दाएं हाथ की बल्लेबाज होने के अलावा ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करती हैं. शेफाली ने 15 साल की उम्र में ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर लिया था.

शेफाली का करियर
शेफाली ने भारत के लिए टी20 क्रिकेट के जरिए साल 2019 में डेब्यू किया. इसके बाद शेफाली ने 2021 में वनडे टीम में जगह बनाई. तो वहीं शेफाली साल 2021 में ही टेस्ट में इंडिया के लिए डेब्यू कर चुकी हैं. अब वो टीम इंडिया के लिए अंडर 19 विश्व कप में कप्तानी कर रही हैं. इस समय शेफाली की उम्र 19 साल है.
शेफाली ने भारत के लिए 51 टी20 मैचों में पांच अर्धशतक के साथ 1231 रन बनाए हैं. तो वहीं 21 वनडे मैचों में 531 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक भी निकले हैं. 2 टेस्ट मैच खेलते हुए शेफाली 3 अर्धशतक के साथ 242 रन भी बना चुकी हैं. इसके अलावा गेंद से शेफाली वनडे क्रिकेट में 1 विकेट तो वहीं टी20 क्रिकेट में 6 विकेट हासिल कर चुकीं हैं.
शेफाली ने पांचवे मैच में तोड़ा था सचिन का रिकॉर्ड
शेफाली ने 9 नवंबर 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 42 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के साथ ही उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था. शेफाली मे अपने पांचवें अंतराष्ट्रीय मैच में 15 साल 285 दिन की उम्र में अर्धशतक ठोका था. इससे पहले सचिन पाकिस्तान के खिलाफ 16 साल 214 दिनों की उम्र में अर्धशतक जमा चुके थे. इस पारी के बाद शेफाली भारत के लिए सबसे क्रम उम्र में अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाजी बना गईं.
Shafali Verma
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो