IPL 2023 में केकेआर को लगा एक और बड़ा झटका, अब ये दिग्गज खिलाड़ी भी हुआ टूर्नामेंट से बाहर

 
IPL 2023 में केकेआर को लगा एक और बड़ा झटका, अब ये दिग्गज खिलाड़ी भी हुआ टूर्नामेंट से बाहर

आईपीएल (IPL 2023) सीजन 16 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं. केकेआर ने टूर्नामेंट की शुरूआत में ही अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को चोट के चलते खो दिया था. अब केकेआर के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है जिसे सुनकर कोलकाता के फैंस को तगड़ा झटका लगने वाला है. दरअसल इस सीजन के शुरूआत से ठीक पहले कप्तान श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल हो गये थे जिसके चलते टीम ने नितीश राणा को कप्तान बनाया था. उनकी कप्तानी में टीम सीजन के पहले ही मैच में पंजाब के हाथों 7 रनों से हार गई थी. अब खबरें सामने आ रही हैं कि केकेआर की टीम के एक और अहम खिलाड़ी इस सीजन में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

आपको बता दें कि बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सीजन 16 में खेलने से मना कर दिया है. केकेआर की टीम के लिए दूसरे मैच से पहले ये एक बड़ा झटका है. केकेआर को अपना दूसरा मैच 6 अप्रैल को आरसीबी के साथ खेलना है. जहां उसे शकिब जैसे खतरनाक खिलाड़ी की जरूरत पड़ती लेकिन उन्होंने खेलने से मना कर दिया है.

WhatsApp Group Join Now

बता दें कि बांग्लादेश को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है. टीम को वनडे और 1 टेस्ट मैच खेलना है. इस टेस्ट मैच के चलते वो आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे.

शाकिब ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया है और वो अभी तक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के साथ भी नहीं जुड़े हैं. सूत्रों की माने तो उन्होंने बांग्लादेश से ही केकेआर की टीम से संपर्क किया है. इस दौरान हुई बातचीत में शाकिब ने टीम को अपने सीजन के लिए उपलब्ध ना होने की जानकारी दे दी है. हालंकि अभी तक केकेआर की ओर से इस बात का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.

शाकिब ने आईपीएल में मचाया है धमाल

आईपीएल 2011 में शाकिब पहली बार मैदान पर उतरे थे. उनके नाम 71 मैचों में 793 रन और 63 विकेट दर्ज हैं. इस दौरान शाकिब के बल्ले से इंडियन प्रीमियर लीग में 2 अर्धशतक भी निकले हैं. वो केकेआर के लिए बेहतरीन बल्लेबाज, शानदार गेंदबाज और तेज-तर्रार फील्डिर की भूमिका निभाते थे. अब टीम को उनकी कमी साफ तौर पर खलने वाली है.

ये भी पढ़ें : IPL 2023- भारत के इन गेंदबाजों ने पिछले साल मचाया था तहलका, क्या इस बार भी उड़ाएंगे गर्दा?

Tags

Share this story