Shardul Thakur ने अपनी लहराती गेंद से लगातार चटकाए दो खतरनाक बल्लेबाजों के विकेट, देखें गिल्लियां उड़ाता ये वीडियो

 
Shardul Thakur ने अपनी लहराती गेंद से लगातार चटकाए दो खतरनाक बल्लेबाजों के विकेट, देखें गिल्लियां उड़ाता ये वीडियो

Shardul Thakur : इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने धारधार गेंदबाजी करते हुए पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. उन्होंने वेस्टइंडीज की टीम को एक के बाद एक दो बड़े झटके दिए. इस मैच में भारत को आखिरी ओवर में 15 रन डिफेंड करते हुए 3 रनों से जीत मिली. इस मैच में भारत के लिए कप्तान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 97 रन बनाए.

इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस तेजी से वायरल होते वीडियो में शार्दुल ठाकुर को गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है. शार्दुल ने इस मैच में 8 ओवर में 54 रन देकर 2 अहम वीडिके अपने नाम किए.

मैच में एक समय काइल मेयर्स और ब्रुक्स ने साथ मिलकर 117 रनों की साझेदारी की. ऐसे में गेंदबाजी करने आए शार्दुल ठाकुर ने 24वें ओवर में ब्रूक को 46 रन के निजी स्कोर पर कैच आउट कराकर अपनी पहली और भारत के लिए दूसरी सफलता प्राप्त की. इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने ही भारत को तीसरी और बड़ी सफलता दिलाई. ठाकुर ने इस बार काइल को संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया. काइल मेयर्स ने 68 गेंदों में 75 रन बनाए. इसमें 1 छक्का और 10 चौके शामिल है. इन दोनों विकेटों का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/FanCode/status/1550574502999773184?s=20&t=rg_CPZYhHJTMNUEWKI2ocA

मैच का हाल

इस मैच में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए. जबाव में लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवर में 6 विकेट पर 305 रन ही बना सकी और इंडिया ने 3 रनों से मैच जीत सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

Shardul Thakur ने अपनी लहराती गेंद से लगातार चटकाए दो खतरनाक बल्लेबाजों के विकेट, देखें गिल्लियां उड़ाता ये वीडियो
credit : Quora

ये भी पढ़ें : IND Vs WI 1st ODI: आखिरी गेंद के रोमांच के बाद भारत ने वेस्टइंडीज को 3 रनों से धोया

Tags

Share this story