Shardul Thakur ने दूसरे वनडे में मचाया गदर, अपनी घातक गेंदों से उड़ाईं बल्लेबाजों की गिल्लियां, देखें वीडियो

 
Shardul Thakur ने दूसरे वनडे में मचाया गदर, अपनी घातक गेंदों से उड़ाईं बल्लेबाजों की गिल्लियां, देखें वीडियो

Shardul Thakur : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने धारधार गेंदबाजी से दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. उन्होंने वेस्टइंडीज की टीम को एक के बाद एक तीन बड़े झटके दिए. इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 2 विकेट से मात दी. इसी के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत 2-0 से आगे हो गए है. ऐसे में शार्दुल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है.

इस तेजी से वायरल होते वीडियो में शार्दुल ठाकुर को गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में शार्दुल वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन को गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जब 77 गेंदोंं में 74 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे. तब पूरन लेग स्टंप पर आती शार्दुल की गेंद को ऑफ स्टंप पर आकर खेलना चाह रहे थे तभी गेंद जाकर सीधा विकेट जा टकराई और गिल्लियां हवा में बिखऱ गईं.

WhatsApp Group Join Now

Shardul Thakur

https://twitter.com/FanCode/status/1551249849441730560?s=20&t=RFSPfA0ITvM10ISeovcOPQ

शार्दुल ने इस मैच में 7 ओवर में 54 रन देकर 3 अहम विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनका इकनॉमी 7.71 का रहा. इस मैच में शार्दुल ने पूरन के अलावा मैच के एकमात्र शतकवीर रहे बल्लेबाज शाइ होप को भी 115 रनों के स्कोर पर आउट कर पवेलियन भेजा.

https://twitter.com/FanCode/status/1551262158310506496?s=20&t=5sbb2Cw7DoEBrhS8mkw4Qg

शार्दुल ने अपना तीसरा शिकार रॉमवन पावेल को बनाया. रोमवन 10 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के के साथ 11 रन बनाकर आउट हुए.

https://twitter.com/FanCode/status/1551254864906588160?s=20&t=5sbb2Cw7DoEBrhS8mkw4Qg

इस मैच में शार्दुल भारत के लिए जब बल्लेबाजी करने आए तो उनसे टीम को बहुत उम्मीद थीं लेकिन वो बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 6 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हो गए.

https://twitter.com/FanCode/status/1551330009163644928?s=20&t=63rC4sgbNoQ-N6V8a-M-bQ

मैच का हाल

इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 312 रनों का लक्ष्य भारत को दिया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 2 गेंद बाकी रहते हुए 312 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इसकी के साथ तीन मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे हो चुकी है.

Shardul Thakur ने दूसरे वनडे में मचाया गदर, अपनी घातक गेंदों से उड़ाईं बल्लेबाजों की गिल्लियां, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें : IND Vs WI, 2nd ODI: भारत ने वेस्टइंडीज को दो विकेट से हराकर सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

Tags

Share this story