Shardul Thakur ने ठोका तूफानी अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए लगाए शानदार चौके, देखें वीडियो

 
Shardul Thakur ने ठोका तूफानी अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए लगाए शानदार चौके, देखें वीडियो

Shardul Thakur: इंडिया के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने डब्ल्यूटीसी के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जूझारू पारी खेलते हुए शानदार अर्धशतक ठोक दिया है. इस मैच में शार्दुल जब क्रीज पर आए तब इंडिया की टीम अपने 6 विकेट गंवा चुकी थी और मुश्किल स्थिति में थी. ऐसे में उन्होंने अजिंक्य रहाणे के साथ शानदार साझेदारी कर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. शार्दुल ने क्रीज पर आते ही शानदार बल्लेबाजी की और 108 गेंदों में 6 छक्कों के साथ 50 रन पूरे किए. शार्दुल ठाकुर का ये ओवल में तीसरा अर्धशतक है.

शार्दुल ठाकुर के अर्धशतक के चलते अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के स्कोर के थोड़ा करीब पहुंच पाई है. इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने 109 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. शार्दुल की पारी का अंत ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज कैमरून ग्रीन ने किया. उन्होंने एक लेंथ गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों शार्दुल ठाकुर को आउट करवा दिया.

WhatsApp Group Join Now

अब तक का खेल

डब्ल्यूटीसी के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड 163 और स्टीव स्मिथ 121 रनों की बदौलत 190 ओवर में 469 रन नबाए. भारत पहली पारी में 69.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 296 रन पर सिमट गई.अब टीम इंडिया को ये मैच जीतान है तो किसी एक बल्लेबाज को करिश्माई पारी खेलनी होगी साथ ही दूसरी पारी में गेंदबाजों को शनदार गेंदबाजी करनी होगी. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक आगे नजर आ रही है और जीत की प्रबल दावेदार भी दिखाई दे रही है.

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा
शुभमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
अजिंक्य रहाणे
रवींद्र जडेजा
केएस भरत
शार्दुल ठाकुर
उमेश यादव
मोहम्मद शमी
मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया

डेविड वॉर्नर
उस्मान ख्वाजा
मार्नस लाबुशेन
स्टीव स्मिथ
ट्रैविस हेड
कैमरून ग्रीन
एलेक्स कैरी (विकेटकीपर)
पैट कमिंस (कप्तान)
मिचेल स्टार्क
नाथम लियोन
स्कॉट बोलैंड

ये भी पढ़ें : WTC Final 2023 IND vs AUS: पहले दिन की समाप्ति पर हेड और स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को पहुंचाया 300 के पार, जानें मैच का पूरा हाल

Tags

Share this story