Shikhar Dhawan ने हासिल किया नया कीर्तिमान, मोहम्मद अजहरुद्दीन और एमएस धोनी को छोड़ा पीछे

 
Shikhar Dhawan ने हासिल किया नया कीर्तिमान, मोहम्मद अजहरुद्दीन और एमएस धोनी को छोड़ा पीछे

Shikhar Dhawan : भारतीय कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन्स पार्क में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में अपने नाम एक खास उपलब्धि दर्ज करा ली है. इस मैच में शिखर धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1000 रन पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही धवन 1000 रन पूरे करने के साथ ही 800 चौके पूरे करने वाले 9वें भारतीय भी बन गए हैं.

आपको बता दें कि धवन ने इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. इस मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतक बनाया. जिसके बाद उन्होंने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन और एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 998 और धोनी ने 1005 रन बनाए हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ICC/status/1552305646774939648?s=20&t=skJdPD_GZyMiMg5EOJGwfw

इस मैच में शुबमन गिल के साथ मिलकर शिखर धवन ने पारी की शुरूआत की. शिखर ने कप्तानी पारी खेलते हुए पहले विकेट के 22.5 ओवरों में गिल के साथ मिलकर 113 रन जोड़े. इंडिया को पहला झटका कप्तान धवन के रूप में लगा. धवन ने 74 गेंदों में 7 चौकों के साथ 58 रन बनाए. इस दौरान शिखर धवन का स्ट्राइक रेट 78.38 का रहा.

Shikhar Dhawan ने हासिल किया नया कीर्तिमान, मोहम्मद अजहरुद्दीन और एमएस धोनी को छोड़ा पीछे

इस मैच में इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश से प्रभावित मैच में 36 ओवरों में 225 रन बनाए. डीएलएस नियम के बाद वेस्टइंडीज को जीत के लिए 35 ओवरों में 257 रनों का लक्ष्य मिला. जिसके जबाव में वेस्टइंडीज की टीम 137 रनों पर ढेर हो गई. इस मैच को इंडिया ने 119 रनों से जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है. अब इंडिया को 29 जुलाई से टी20 सीरीज खेलनी है.

ये भी पढ़ें : IND Vs WI 3rd ODI: गिल और चहल के जादू चलते, इंडिया ने वेस्टइंडीज को 119 रनों से धोया

Tags

Share this story