{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Virat Kohli और रोहित शर्मा के बीच विवाद को लेकर दिग्गज का बड़ा बयान, कहा-"ये नोर्मल बात है"

 

Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा के बीच मन-मुटाव और विवाद की खबरों को लेकर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने बड़ा बयान दे दिया है. शिखर इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हैं. उनको वनडे वर्ल्ड कप की प्लानिंग से दूर ही रखा गया है. ऐसे में अब उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली के विवाद के बारे में पूछ जाने पर स्पोर्ट्स तक को दिए गए इंटरव्यू में बड़ी बात कह दी है. उनके खुलासे से भले ही कुछ साफ नहीं हुआ हो लेकिन समझदार के लिए इशारा ही काफी होगा है.

आपको बता दें कि विराट कोहली को कप्तानी से हटाए जाने के बाद से ही रोहित के साथ उनके विवाद की खबरे सामने आती रही हैं. रोहित जब से कप्तान बने विराट लगातार खराब से खराब प्रदर्शन करते गए. जिसके बाद इन बातों को खूब हवा मिलती रही है. ऐसे में अब धवन ने भी कह दिया है कि टीम में ये सब होता रहता है.

शिखर धवन ने कहा कि, किसी परिवार में कई बार अहम या ईगो को लेकर झगड़े होते हैं वैसे ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच भी कई मौकों पर इस तरह के टकराव होते हैं. ये कोई नई बात नहीं है पहले भी ऐसा होता रहा है. हम भी एक परिवार की तरह ही रहते हैं. जहां ईगो होना नोर्मल बात है.साल में करीब 220 दिन एक साथ बिताते हैं. कई बार लोगों के बीच गलतफहमी हो जाती है. ऐसा हमारे साथ भी होता है. मैं रोहित या विराट के बारे में नहीं बल्कि पूरी टीम के बारे में ऐसा कह रहा हूं और ये आम बात है.

धवन ने आगे कहा कि, हमारी 40 सदस्यों वाली टीम है. इसमें सपोर्ट स्टाफ, मैनेजर्स भी होते हैं. कई बार विवाद या मनमुटाव हो सकता है. कई मौके ऐसे भी आ सकते हैं जब आप किसी के साथ खुश नहीं होते हैं तो ऐसा होता है और क्यों नहीं. जब चीजें बेहतर होती हैं तो प्यार भी बढ़ता है. इसके बयान के साथ ही शिखर ने इशारों इशारों में कई बातें बोल दी हैं.

ये भी पढ़ें : IND VS NZ Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा देंगे टीम में मौका, जानें