{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Shikhar Dhawan जब चाहें तब कस देते हैं खिलाड़ियों के तार... न्यूजीलैंड के खिलाफ जग जाहिर कर दिया जीत का प्लान

 

Shikhar Dhawan: भारतीय वनडे टीम के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले बड़ा बयान दिया है. शिखर धवन के इस बयान के बाद चारों ओर उनकी चर्चाएं होना शुरू हो गई हैं. इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. जिसके बाद अब शिखर भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) वनडे टीम की कमान शिखर धवन संभालते हुए नजर आएंगे.

अब मैं काफी अनुभव से लेता हूं फैसले - धवन

इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने ईएसपीएन क्रिक इंफो से बातचीत करते हुए कहा कि, जब आप खेलते जाते हैं तो आप जो निर्णय लेते हैं उसमें आत्मविश्वास झलकता है. पहले कई बार ऐसा हुआ है कि मैं एक गेंदबाज को एक अतिरिक्त ओवर दे देता था लेकिन अब जब मेरे पास अनुभव हो गया है तो अगर किसी को बुरा भी लगे तो भी मैं ऐसे निर्णय लेता हूं जो टीम की मदद करें और टीम के हित में हो. इन फैसलों से टीम को जीतने में काफी मदद मिलती है.

तार को कब रखना है ढीला ये जानना जरूरी है

धवन ने आगे कहा, जब आप किसी तार वाले वाद्य यंत्र पर संगीत बजाते हैं तो अगर तार बहुत ढीला है तो उसका सुर अच्छा नहीं आएगा, तार बहुत कसा गया है तो टूट जाएगा. इसलिए यह संतुलन पैदा करने से जुड़ा है. कप्तान के रूप में संतुलन पैदा करना सबसे जरूरी होता है. आपको पता होना चाहिए कि कब तार को कसना है और कब उसे थोड़ा ढीला रखना है. यह समय पर निर्भर करता है. इस स्तर पर मैं यह भी समझ गया हूं कब खिलाड़ियों से कैसी बात करनी है और कितनी बात करनी है.

याद रहे किस स्तर पर कर रहे हैं आप कप्तानी

धवन ने बाताया कि, मैं किसी गेंदबाज तब बात नहीं करता जब माहौल में गर्मी हो. मैं उससे तब बात करूंगा जब वो सहज हो. यह इस पर भी निर्भर करता है कि आप किस स्तर पर कप्तानी कर रहे हैं. यदि आप रणजी ट्रॉफी में कप्तानी कर रहे हैं तो कुछ अवसरों पर आपको दृढ़ता दिखानी होती है क्योंकि उस स्तर पर कुछ खिलाड़ी कच्चे घड़े की तरह होते हैं.

IND vs NZ ODI Schedule

पहला मैच- 25 नवंबर 2022

दूसरा मैच – 27 नवंबर 2022

तीसरा मैच – 30 नवंबर 2022

ये सभी मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो