{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Shikhar Dhawan करने जा रहे हैं एक्टिंग में डेब्यू,जानें किस हिरोईन के साथ है उनकी पहली फिल्म

 

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। वह अभिनेत्री हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा के साथ 'डबल एक्सएल' फिल्म में नजर आने वाले हैं. इसका खुलासा हुमा कुरैशी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर किया.बता दें कि धवन सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो शेयर कर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं.

14 अक्टूबर को आएगी Shikhar Dhawan की फिल्म

भारत और यूके में बड़े पैमाने पर शूट की गई फिल्म 'डबल एक्सएल' दो प्लस-साइज महिलाओं की कहानी दिखाती है. एक महिला उत्तर प्रदेश से है, तो दूसरी अर्बन न्यू दिल्ली की रहने वाली है और दोनों एक ऐसे समाज से हैं जहां अक्सर एक महिला की सुंदरता या आकर्षण के लिए उसके साइज को जिम्मेदार ठहराया जाता है. 'डबल एक्सएल' 14 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

अभिनेत्रियों ने बढ़ाए 15-20 किलो वजन

'डबल एक्सएल' गुलशन कुमार, टी-सीरीज, वाकाओ फिल्म्स और मुदस्सर अजीज द्वारा टी-सीरीज फिल्म्स के सहयोग से प्रस्तुत की गई है। यह वाकाओ फिल्म्स, एलेमेन3 एंटरटेनमेंट और रिक्लाइनिंग सीट्स सिनेमा प्रोडक्शन है। इस फिल्म में अपने किरदार को बखूबी निभाने के लिए सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी ने जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया। कहा जा रहा है कि अभिनेत्रियों ने 15 से 20 किलो वजन बढ़ाया है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल रहे धवन

धवन फिलहाल टीम इंडिया के साथ हैं। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही टीम के कप्तान हैं। इसमें कई बड़े खिलाड़ी नहीं है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत जैसे सितारों से सजी एक टीम ऑस्ट्रेलिया में है। वह वहां टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है। धवन की टीम में संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ी हैं।

ऐसा है Shikhar Dhawan का रिकॉर्ड

धवन की बात करें तो वह भारत के लिए 34 टेस्ट मैच में 2315 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 40.61 का रहा है। धवन के नाम टेस्ट में सात शतक और पांच अर्धशतक हैं। वनडे में उन्होंने 161 मैच खेले हैं। इस दौरान 45.33 की औसत से 6664 रन बना चुके हैं। उनके नाम 17 शतक और 38 अर्धशतक हैं। 68 टी20 में शिखर ने 27.92 की औसत और 126.33 की स्ट्राइक रेट से 1759 रन बनाए।

ये भी पढ़ें : ISL 2022: 3 साल बाद दर्शकों उठाएंगे मैच का लुत्फ,यहां देखें हिस्सा लेने वाली सभी टीमों की लिस्ट