Shikhar Dhawan ने कहा अच्छा कर रहे हो लेकिन फिर भी करो इंतजार, BCCI ने तो टीम से ही कर दिया बाहर

 
Shikhar Dhawan ने कहा अच्छा कर रहे हो लेकिन फिर भी करो इंतजार, BCCI ने तो टीम से ही कर दिया बाहर

Shikhar Dhawan: न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान भारत की कप्तानी करने वाले शिखर धवन मैच के बाद ऋषंभ पंत  (Rishabh Pant)के लगातार के फ्लॉप होने और संजू सैमसन (Sanju Samson) के प्लेइंग 11 से बाहर किए जाने पर खुल कर बोले हैं. उन्होंने साफ कह दिया कि संजू को अगर टीम इंडिया में खेलना है तो उन्हें अभी और इंतजार करना होगा. पंत हमारे मैच विनर है और हमें उन्हें बैक करते रहेंगे.

ये है पंत और सैमसन का फर्क

इस दौरे पर तीन टी20 मैच और तीन वनडे मैचों में से संजू सैमसन ने केवल एक ही मैच खेला. जहां उन्होंने ऑकलैंड में खेले गए पहले वनडे मैच 7 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में चार चौके लगाकर 36 रन बनाए. इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. जबिक पंत लंबे समय से लगातातर फ्लॉप हो रहे हैं. वे पिछले 6 मैचों में 10, 15, 11, 6, 6 और 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

बीसीसीआई ने भी की नाइंसाफी

ऐसे में बांग्लादेश दौरे से भी संजू को बाहर कर दिया गया है. संजू को न्यूजीलैंड दौरे पर मौका नहीं मिला और अब थकान जैसी कोई बात भी नहीं क्योंकि उनको तो मैच ही नहीं खिलाया गया. अब मौका था जहां उन्हें बांग्लादेश में मौका दिया जाता लेकिन उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

Shikhar Dhawan ने कहा अच्छा कर रहे हो लेकिन फिर भी करो इंतजार, BCCI ने तो टीम से ही कर दिया बाहर
image credit : twitter.com/rishabhpant17

संजू अच्छा करने के बाद भी करेगा इंतजार

इस पूरे मुद्दे पर बात करते हुए शिखर धवन ने कहा कि, ऋषभ पंत एक मैच विनर हैं. उन्होंने इंग्लैंड में वन-डे में 100 रन बनाए थे. इसलिए उन्हें बैक किया जा रहा है. संजू सैमसन बड़ा अच्छा कर रहा है. वो अपनी जगह है. उसे जितने मौके मिले हैं उसने अच्छा किया है, लेकिन कभी-कभी अच्छा करने के बावजूद थोड़ा इंतजार करना पड़ता है क्योंकि पहले प्लेयर ने काफी अच्छा किया होता है. पंत को उस वक्त कुशनिंग की जरूरत है जब वो अच्छा नहीं कर रहा है.

Shikhar Dhawan ने कहा अच्छा कर रहे हो लेकिन फिर भी करो इंतजार, BCCI ने तो टीम से ही कर दिया बाहर
tiwtter

मैच का पूरा हाल

भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन वनडे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.3 ओवर 219 रन बनाए हैं. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 18 ओवर में 1 विकेट खोकर 104 रन बनाए. बारिश के चलते ये मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया और मैच रद्द हो गया.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story