Shooting World Cup: शूटिंग विश्व कप में कोरोना की दस्तक, तीन निशानेबाज पाए गए कोरोना पॉजिटिव

 
Shooting World Cup: शूटिंग विश्व कप में कोरोना की दस्तक, तीन निशानेबाज पाए गए कोरोना पॉजिटिव

Shooting World Cup: राजधानी दिल्ली में चल रहे आईएसएसएफ (ISSF) शूटिंग विश्व कप में कोरोना ने दस्तक दी है. शनिवार को कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे विश्व कप में तीन निशानेबाजों को कोविड पॉजिटिव पाया गया. पीटीआई के हवाले से आई खबर में यह जानकारी दी गई. नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सूत्रों ने बताया कि भाग लेने आए तीन निशानेबाजों का कोरोना जांच किया गया, जिसमें सभी ने सकरात्मक परीक्षण किया है.

वर्तमान में तीनों निशानेबाजों को अपनी टीम होटल से अलग इसोलेट किया गया है. उनके सम्बन्ध में आए लोग या जो उनके साथ कमरे साझा कर रहे थे, उन्हें भी कोविड परीक्षणों से गुजरने के बाद अलग कर दिया गया है. अभी उनके रूममेट्स के नतीजों का इंतजार है.

पीटीआई के इस खबर से पता चला है कि तीन निशानेबाजों में से दो भारतीय दल से हैं. वही प्रतियोगिता में टीमों के पहुँचने के बाद से, भाग लेने आए चार शूटर पहले से ही खतरनाक वायरस से पीड़ित थे.

WhatsApp Group Join Now

इससे पहले गुरुवार को एक शीर्ष अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज के कोरोना के सकारात्मक परीक्षण के बाद उसे अस्पताल भेंज दिया गया था. बता दें कि शूटिंग विश्व कप के बाद ओलंपिक के लिए भारतीय टीम चयनित होनी है. खिलाड़ियों का चयन इस विश्व कप में प्रदर्शन के आधार पर ही किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: England Badminton Championship के सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु

Tags

Share this story