{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Shreyas Iyer ने Suryakumar Yadav को पछाड़ नंबर 1 के पायदान पर किया कब्जा, देखें पूरी लिस्ट

 

Shreyas Iyer vs Suryakumar Yadav: भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए एक नया कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कर लिया है. श्रेयस अय्यर ने भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के धमाकेदार रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.

दरअसल भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में श्रेयस अय्यर नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए. अय्यर ने इस मैच में अर्धशतक लगाया. उन्होंने इस मैच में अय्यर ने 190 गेंदों में 10 चौकों के साथ 86 रन बनाए. 

अय्यर ने सूर्या को छोड़ा पीछे

इस पारी के साथ ही उन्होंने सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया. अब साल 2022 में टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अय्यर टॉप पर पहुंच गए हैं. अय्यर की इस 86 रनों की पारी से पहले मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव उनसे आगे थे. अब सूर्यकुमार यादव दूसरे और अय्यर पहले नंबर पर पहुंच चुके हैं.

अय्यर साल 2022 में सभी फॉर्मेट मिलाकर 38 पारियों में 1489 रन बना चुके हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव 43 मैच में 1424 रनों के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं. जिनके नाम 41 पारियों में 1278 रन दर्ज हैं.

https://twitter.com/ICC/status/1603201093634334721?s=20&t=lFzxXKZIlPRL-xWkeykuYw

सूर्या ने 2022 में बिखेरा है जलवा

इस पूरी साल सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर बोला है. उन्होंने पहले एशिया कप और फिर टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. इस साल सूर्या ने टी20 क्रिकेट में अपने नाम का लोहा मनबाया है. सूर्या इस समय टी20 रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बने हुए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के सालामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पछाड़ते हुए नंबर 1 की पोजीशन हासिल की थी.

मैच का पूरा हाल

इस मैच में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत के लिए शुबमन गिल 20, केएल राहुल 22, विराट कोहली 1 और ऋषभ पंत 46, पुजार 90, अक्षर पटेल 14, श्रेयस अय्यर 86 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.

भारत के लिए इस समय क्रीज पर कुलदीप यादवा 21 और आर अश्विन 40 रन बनाकर खेल रहे है. फिलहाल मैच में दूसरे दिन का पहला सेशन खत्म हो चुका है. और भोजनकाल का समय लिया गया है.

ये भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां फ्री में देख सकते हैं मैच