IND VS NZ: श्रेयस अय्यर चोटिल होकर सीरीज से हुए बाहर, जानें किस विस्फोटक बल्लेबाज को मिली टीम में जगह

 
IND VS NZ: श्रेयस अय्यर चोटिल होकर सीरीज से हुए बाहर, जानें किस विस्फोटक बल्लेबाज को मिली टीम में जगह

भारत और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच होने वाली सीरीज से टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बाहर हो गए हैं. इस खबर को सुनकर अय्यर के फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा है. अय्यर इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे थे. इस तरह उनका सीरीज से बाहर होना उनके फैंस के लिए एक बड़ा झटका है.

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से मैच खेला जाने वाला है. इससे पहले श्रेयस अय्यर के रूप में भारत को झटाक लगा है. क्योंकि श्रेयस अय्यर भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का अहम हिस्सा थे.

प्रेक्टिस के दौरान चोटिल हुए अय्यर

श्रेयस अय्यर प्रेक्टिस के दौरान चोटिल हो गए. जिसके कारण उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा है. उनकी चोट कितनी गहरी है इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. उनकी जगह आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार को शामिल किया मौका दिया गया है.अब अय्यर अपनी चोट के आगे के आकलन लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1615268346660028416?s=20&t=5N0suD4xf0sWTyE-C5B7wg

कौन हैं रजत पाटीदार

रजत पाटीदार आईपीएल में बैंगलुरु की तरफ से खेलते हैं. 2022 में उन्होंने 12 मैच खेलते हुए 11 पारियों में 40.4 की औसत से 404 रन बनाए थे. उन्हें विराट के साथ बल्लेबाजी करने का भी काफी ज्यादा अनुभव है. पाटीदार ने घरेलू क्रिकेट में पिछली 10 पारियों में 368 रन बनाए थे. इसके बाद रणजी ट्रॉफी में भी पाटीदार ने मध्य प्रदेश के लिए खेल रहे हैं.

भारत वनडे टीम दल

भारत – रोहित शर्मा (कप्तान) हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, सू्र्यकुमार यादव.

ये भी पढ़ें : IND VS NZ Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा देंगे टीम में मौका, जानें

Tags

Share this story