Shubman Gill Birthday: भारतीय टीम के युवा सालमी बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) का आज 23 वां जन्मदिन है. आज गिल पूरे 23 साल के हो गए है. इस युवा बल्लेबाज ने हाल ही पहले पहले वेस्टेइंडीज और फिर जिम्बाब्वे के खिलाफ धमाकेदार खेल दिखाया था. जहां गिल ने अपनी वनडे करियर की पहली सेंचुरी भी लगाई थी.
इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट (County Cricket) खेल रहे हैं. जहां गिल ने अपने डेब्यू मैच में ग्लेमोर्गन की ओर से खेलते हुए वोस्टरशायर के खिलाफ 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 92 रन बनाए. इसके साथ ही गिल ने काउंटी में धमाकेदार आगाज किया है.
आपको बता दें कि कुछ समय पहले गिल का वीडियो सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें में शुबमन गिल और बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ नजर रहे है. ये दोनों डिनर डेट करते हुए नजर आ रहे थे. जहां से ये कथित तौर पर पक्का हो गया की सारा अली खान शुभमन गिल की ग्रर्लफैंड हैं.
गिल की कथित गर्लफैंड और बॉलीवुड अदाकारा सारा ने अभी तक सोशल मीडिया पर कहीं भी गिल को जन्मदिन की बधाई नहीं दीं है. लेकिन हो सकता है कि सारा ने गिल को निजी तौर पर बधाई दी हो. क्योंकि अक्सर स्टार्स सार्वजनिक रूप से संदेश या कोई पोस्ट करने से डरते हैं.
Shubman Gill Birthday

आपको बता दें कि शुबमन गिल ने भारत के लिए 2019 में न्यूजीलैंड में एकदिवसीय मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. गिल ने अब तक खेले 8 मैचों में 3 अर्धशतकों और 1 शतक के साथ 369 रन बनाए हैं. गिल भारत के उभरते हुए बल्लेबाजों में से एक हैं और उनका करियर बहुत लंबा चलने वाला है.
ये भी पढ़ें : Cricket Viral Video: Dhoni ने कूटा ऐसा गगनचुंबी छक्का कि बन गया ये बड़ा रिकॉर्ड, आप भी देखें वीडियो